NCR के इस इलाक़े में सस्ते फ्लैट की स्कीम..जल्दी से रेट देख लीजिए

गाज़ियाबाद दिल्ली NCR

Ghaziabad News: अगर आप भी NCR में सस्ते फ्लैट लेने की सोच रहे हैं तो यह खास खबर आपके ही लिए है। आपको बता दें कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) होली से पहले एक हजार सस्ते फ्लैट की योजना लाने वाला है। इस दौरान वन बीएचके और टू बीएचके फ्लैट लगभग 5 लाख रुपए कम कीमत में मिल सकेंगे। आपको बता दें कि गाजियाबाद (Ghaziabad) में जीडीए (GDA) के तीन आवासीय योजनाओं (Housing Schemes) में एक हजार से अधिक फ्लैट खाली पड़े हुए हैं। ये फ्लैट काफी टाइम से खाली पड़े हैं। अब इन सभी फ्लैट को बेचकर जीडीए मोटी कमाई करना की तैयारी में है, लेकिन इन फ्लैट पर लगे ओवरहेड कंटीन्जेंसीज चार्ज के कारण इन्हें बेचने में परेशानी आ रही थी।

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली का सफ़र आसान..वरदान बनेगा ये अंडरपास

Pic Social Media

जानिए पूरी खबर

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण यानी GDA के द्वारा अखिलेश सरकार के समय में साल 2015 के दौरान तीन आवासीय योजनाएं लाई गई थी। इन योजनाओं में मधुबन बापूधाम आवासीय योजना, इंद्रप्रस्थ आवासीय योजना और कोयल एंक्लेव में 2375 फ्लैट बनाकर इन्हें सस्ते दामों पर बेचने की योजना थी। इन फ्लैट को समाजवादी आवास योजना के नाम से बेचने की स्कीम निकालकर लोगों को फायदा पहुंचाया गया था। इसके बाद इन तीनों योजनाओं में बने फ्लैटों पर साल 2020 में सरकार द्वारा ओवरहेड कंट्रीजेंस चार्ज लगाया गया था। जिसके बाद ये फ्लैट के दामों में काफी बढ़ोत्तरी हो गई और खरीदारों ने इन फ्लैट को खरीदने ने रुचि दिखानी बंद कर दी।

ये भी पढ़ेंः अच्छी ख़बर..नोएडा के इन 35 सेक्टरों में सर्फेस पार्किंग शुरू, रेट देख लीजिए

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

होली से पहले आएगी योजना

बता दें कि ओवरहेड कंटीन्जेंसीज चार्ज (Overhead Contingency Charge) लगाने से पहले इन योजनाओं में वन बीएचके जहां 15 से 17 लाख रुपए तक के थे। वहीं टू बीएचके 25 से 27 लाख रुपए में मिल रहे थे। लेकिन ओवरहेड कंटीन्जेंसीज चार्ज लगाने के बाद इनकी कीमत काफी बढ़ गई। जिस कारण लोगों ने इन योजनाओं में फ्लैट खरीदने बंद कर दिए। अब इन तीनों योजनाओं में एक हजार से अधिक खाली फ्लैट बिक्री के लिए बचे हुए हैं। जिन्हें बेचने के लिए सरकार अब होली से पहले योजना लांच कर सकती है। खबर है कि इन फ्लैटों पर लगे ओवरहेड कंट्रीजेंस चार्ज को 3 प्रतिशत कम कर सकती है। जिसके बाद फ्लैट लगभग 5 लाख रुपए तक सस्ते हो जाएंगे।