Noida-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली का सफ़र आसान..वरदान बनेगा ये अंडरपास

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा से राजधानी दिल्ली का सफर अब आसान होने जा रहा है। बता दें कि नोएडा में ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए एक नई परियोजना की शुरुआत होने जा रही है। नोएडा के सेक्टर-146 के सामने हिंडन नदी (Hindon River) पर बन रहे पुल और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway) पर बनने वाले झट्टा अंडरपास (Jhatta Underpass) को आपस में कनेक्ट किया जाएगा। इस फैसले से नोएडा से ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला ट्रैफिक आसानी से एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन के जरिए सीधे पुल तक पहुंच सकेगा।
ये भी पढे़ंः Noida से ग्रेटर नोएडा..चोर,चेन स्नेचर,लूटमार करने वालों की ख़ैर नहीं!

Pic Social Media

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने इस पुल और अंडरपास की कनेक्टिविटी के लिए एक योजना बना ली है। प्राधिकरण की इस योजना के मुताबिक, एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड से एक नई सड़क बनाई जाएगी जो सीधे सेक्टर-145 तक जाएगी। इस सड़क का निर्माण एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड से शुरू होकर सेक्टर-145 की 45 मीटर रोड पर खत्म होगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

इस परियोजना के पूरा होने से जहां एक ओर ट्रैफिक की आवाजाही में सुधार आएगा, तो वहीं दूसरी तरफ अंडरपास का उपयोग बढ़ेगा, जिससे यात्रियों के समय की बचत होगी और यातायात सुगम होगा। योजना के अनुसार, नई सड़कें बनने के बाद इन पर काम शुरू होगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इससे आने-जाने वालों को अधिक सुविधा दी जा सके। इस परिवर्तन से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच की यात्रा और भी सुखद और सुविधाजनक हो जाएगी।

9 सेक्टरों की हो जाएगी आपस में अच्छी कनेक्टिविटी

नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने हिंडन पुल, अप्रोच रोड फिर झट्टा अंडरपास और एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड से सेक्टर-145 को जोड़ने का प्लान यहां के सेक्टरों की कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर बनाया है। इस प्रॉजेक्ट से नोएडा-ग्रेनो के बीच नई कनेक्टिविटी होगी और बहुत से वाहन चालकों का करीब 10 किलोमीटर का चक्कर कम होगा। साथ ही एक्सप्रेसवे के दोनों ओर के सेक्टर-151, 153, 154, 155, 156, 157, 158, 160, 162, 145, 146 भी आपस में चौड़ी सड़क से कनेक्ट किए जाएंगे। सेक्टर-146 एक्वा मेट्रो का स्टेशन भी है। अथॉरिटी अधिकारियों के मुताबिक झट्टा अंडरपास का एस्टीमेट तैयार कर लिया गया है। इसका टेंडर जल्द जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद बनने वाली दो नई सड़कों का एस्टीमेट तैयार कर टेंडर करवाया जाएगा। इन सड़कों को बनाने के लिए मौके पर जमीन भी मौजूद है। इसके लिए सर्वे भी कर लिया गया है।