ईडन गार्डन की तरह ख़ूबसूरत होगा चंडीगढ़ स्टेडियम, संसदीय समिति ने की सिफ़ारिश

पंजाब

Punjab News: चंडीगढ़ (Chandigarh) के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि चंड़ीगढ़ के सेक्टर-16 स्थित किक्रेट स्टेडियम को लेकर अच्छी खबर आ गई है। इस स्टेशन को अब इंटरनेशनल स्टेडियम (International Stadium) बनाया जाएगा। गृह मामलों की संसदीय कमेटी ने इस संबंध में रिपोर्ट तैयार कर ली है। जिसे चंडीगढ़ के खेल मंत्रालय (Sports Ministry) और आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय को सौंप दिया गया है। इस रिपोर्ट में स्टेडियम के कायाकल्प के लिए सिफारिश की गई है। वहीं, विभाग द्वारा भी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है। जल्द ही इसका काम शुरू हो जाएगा।
ये भी पढ़ेंः पंजाब के स्टूडेंट्स ध्यान दें..छुट्टियों के बाद इस दिन से शुरू होगा Subject Fair

Pic Social media

UT क्रिकेट एसोसिएशन को 2019 में मिली थी मान्यता

आपको बता दें कि चंडीगढ़ UT क्रिकेट एसोसिएशन (Chandigarh UT Cricket Association) को BCCI की तरफ से 2019 में मान्यता मिली थी। इसके बाद से स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों का आयोजन होने लगा था। लेकिन, स्टेडियम की पिच और ड्रेनेज सिस्टम को बदलने की दिशा में कोई काम नहीं हुआ। इस कारण यहां पर इंटरनेशनल मैचों का आयोजन नहीं हो पा रहे हैं। अब केंद्रीय खेल मंत्रालय के पास मामला जाने के बाद उसमें सुधार होने की उम्मीद है।

यहां से निकले कई दिग्गज

चंडीगढ़ के सेक्टर-16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण 1966 में हुआ था। इसमें 30000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है। अब तक इसमें एक टेस्ट और चार वनडे इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं। इसी स्टेडियम से खेल कर कपिल देव, युवराज सिंह, चेतन शर्मा, विक्रम राज वीर सिंह (VRV सिंह) जैसे दिग्गज खिलाड़ी निकले हैं। लेकिन, अब इसमें कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं होते हैं।

हेरिटेज की वजह से नहीं रुकेगा काम

​​​​​​क्रिकेट स्टेडियम (Cricket Stadium) सेक्टर-16 शहर की हेरिटेज इमारत में शामिल है। फिर भी इसके रेनोवेशन में कोई दिक्कत नहीं होगी। चंडीगढ़ के मुख्य अभियंता CB ओझा ने जानकारी दी कि निर्माण व विकास की दृष्टि से जरूरी कामों को पूरा करने के लिए खास शर्तों के साथ स्टेडियम का पुनर्उद्धार होना है। इसलिए हेरिटेज इमारत होने से इसे नया रूप देने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।