कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर चंडीगढ़ अलर्ट.. अस्पतालों में मास्क पहनना ज़रूरी

पंजाब

Punjab News: देश के कई राज्यों में एक बार फिर से कोरोना ने अपना असर दिखाना फिर से शुरु कर दिया है। इसी को देखते हुए चंडीगढ़ में भी कोरोना (Coronavirus) के नए वैरिएंट JN.1 को लेकर स्वास्थ्य विभाग (Health Department) अलर्ट मोड पर है। विभाग ने अस्पतालों में मास्क लगाना अनिर्वाय कर दिया है। इसके साथ लोगों को भीड़भाड़ वाली जगह न जाने की सलाह दी गई है।
ये भी पढ़ेंः पंजाब में रजिस्ट्री होगी आसान..मान सरकार देगी बड़ा तोहफ़ा

Pic Social Media

इसको लेकर अधिकारियों की बैठक भी बुलाई गई है। इसमें नए वायरस से बचने के साथ ही सुरक्षा को लेकर चर्चा होगी। स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा इस नए वैरिएंट से शहर को बचाने के लिए किए जा रहे प्रबंधन को जांचा जाएगा।

केरल में मिला था एक मरीज

आपको बता दें कि कोरोना का नया वेरिएंट JN.1 का केरल (Kerala) में एक केस मिला था। इसके बाद से चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें पहले की तरह लोगों को मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने और भीड़भाड़ जैसे इलाकों पर न जाने की एडवाइजरी जारी की गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को अपने आप किसी प्रकार की कोई दवा न लेने के लिए भी कहा गया है। खासकर बुजुर्ग या उन्हें किसी प्रकार की कोई बीमारी है, सतर्क रहने का संदेश दिया गया है।

केंद्रीय मंत्री ने की थी बैठक
​​​​

चंडीगढ़ की हेल्थ सर्विसेज डायरेक्टर डॉक्टर सुमन सिंह ने कहा कि अभी सब कुछ कंट्रोल में है। विभाग ने सावधानी के तौर पर एडवाइजरी जारी की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने रेस्पिरेटरी इलनेस और पब्लिक हेल्थ की तैयारी पर रिव्यू मीटिंग की थी। इसमें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्री और अधिकारी शामिल हुए थे।

PGI के डायरेक्टर डॉ. विवेक लाल का ने बताया कि कोविड के नए वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सतर्क रहने के लिए कहा गया है। इसमें लोगों को जो कोरोना काल की हिदायत थी, उनको मानते हुए ही पालन करना चाहिए।