पंजाब की मान सरकार का बड़ा तोहफ़ा..नए साल में पंजाब के कर्मचारियों को मिलेगा प्रमोशन

पंजाब

Punjab News: पंजाब के सरकारी दफ्तरों में तैनात मुलाजिमों को अब प्रमोशन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आपको बता दें कि पंजाब की मान सरकार (Mann Sarkar) ने नए साल के खास मौके पर पंजाब के सरकारी दफ्तरों (Government Offices) में तैनात मुलाजिमों (Employees) को प्रमोशन (Promotion) का तोहफा देने जा रही है। मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने सभी विभागों के अधिकारियों को कर्मचारियों की दो महीने में प्रमोशन संबंधी कार्रवाई पूरी करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
ये भी पढ़ेंः Punjab सरकार का बड़ा फ़ैसला..जानिए कब तक बंद रहेंगे स्कूल?


इस संबंधी आदेश सभी विभागों को जारी कर दिए गए हैं। आदेश में साफ किया गया है कि इस काम को पहल के आधार पर लिया जाए।

DC और सचिवों को पत्र जारी

मुख्य सचिव की ओर से प्रशासनिक सचिवों, विभाग मुखियों, समूह डिवीजन कमिश्नरों और जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को लेटर लिखा गया है। यह पत्र सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के आदेश के बाद जारी किया गया है। पत्र में लिखा गया है जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रमोशन बाकी रह जाती है, नियमों का पालन कर उन्हें प्रमोशन दिया जाए।

राज्य सरकार मुलाजिमों के मामलों को लेकर काफी गंभीर है। लगातार जहां युवाओं को नौकरियां दी जा रही हैं, वहीं विभिन्न विभागों में लगातार डीपीसी बुलाकर प्रमोशन दी जा रही है। हालांकि कुछ मामलों में यह भी देखने को मिला है कई मुलाजिमों ने प्रमोशन लेने से मना कर दिया था।