पाक के ख़िलाफ़ ‘प्लेइंग 11’ की जाल में फंसे कप्तान रोहित

क्रिकेट WC खेल

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में खेले जाने वाले विश्वकप में 12वें मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और भारतीय टीम (Indian Team) मैनेजमेंट के सामने 11 खिलाड़ियों का चयन करना सबसे बसी मुसीबत बनी हुई है।
भारतीय टीम ने भेले ही अपने शुरुआती दोनो मैच जीत लिए हो लेकिन इस टीम की कई कमियां भी निकल कर बाहर आई हैं। टीम इंडिया से पहले 2 मैच में डेंगू की वजह से बाहर रहे शुभमन गिल (Shubhamn Gil) के नहीं खेलने की वजह से जहां पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनिंग बैटिंग फ्लॉप रही तो वहीं दूसरे मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज मोहम्मद सिराज काफी महंगे साबित हुए।
ये भी पढ़ेंः Ahmedabad: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले बड़ी ख़बर

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः भारत-पाकिस्तान मैच.. 2019 से कितनी बदली है टीम?
शुभमन गिल को डेंगू होने की वजह से मैच से बाहर रहने पर भारतीय टीम ने पहले मैच में ईशान किशन (Ishan Kishan) को कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करवाया, लेकिन किशन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गैरजिम्मेदाराना शॉट खेल कर बिना खाता खोले पवेलियन चले गए और फिर टीम इंडिया के उसके बाद 2 रन 3 विकेट गिर गए। जिसमें कप्तान रोहित और श्रेयस अय्यर भी शामिल थे। इसके अलावा ईशान किशन अफगानिस्तान जैसी छोटी टीम के खिलाफ भी उस आत्मविश्वास के साथ बैटिंग करते हुए नहीं दिखे जिसके लिए वो जाने जाते है।

ऐसे में अगर शुभमन गिल पूरी तरह से फिट रहते है तो पाकिस्तान के खिलाफ गिल ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे तो किशन को बाहर बैठना पड़ सकता है। यही नहीं टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज का खराब गेंदबाजी भी समस्या खड़ा कर रहा है। टीम मैनेजमेंट सिराज और शमी के चक्कर में फंसता हुआ दिख रहा है। मोहम्मद सिराज ने दिल्ली में अफगानिस्तान जैसी टीम के सामने 9 ओवर में बिना विकेट लिए 76 रन लुटा दिये, यही नहीं टीम में बतौर ऑलराउंडर शामिल किए गए शार्दूल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन भी अपना प्रभाव छोड़ने में अभी तक नाकाम रहे हैं ऐसे में इन तीनों में से किसी एक के स्थान पर मोहम्मद शमी पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए दिख सकते हैं।

मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान के खिलाफ अभी तक कुल 3 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने कुल 28 ओवर गेंदबाजी की है, और 107 रन खर्च किए हैं। इस दौरान उन्हें 5 विकेट हासिल करने में कामयाबी मिली है, जबकि उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 35 रन देकर 4 विकेट चटकाना रहा है। इसके अलावा शमी आईपीएल में गुजरात के तरफ से खेलते हैं और नरेंद्र मोदी स्टेडियम उनका घरेलू स्थान है ऐसे में टीम मैनेजमेंट शमी को पाकिस्तान के खिलाफ इस मैदान पर जरूर उतार सकता है।
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के संभावित 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, बुमराह, सिराज
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi