BJP के युवा नेता रॉबिन सांपला ने थामा AAP का दामन..CM मान की मौजूदगी में हुए शामिल

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति

Punjab News: पंजाब की राजनीति में दल-बदल का दौर जारी है। पंजाब की जालंधर (Jalandhar) राज्य की सबसे हॉट सीट बनती जा रही है। वहीं दिग्गज नेता अपनी पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टी में रुचि दिखा रहे हैं। पंजाब बीजेपी को एक और बड़ा झटका लगा है। बीते मंगलवार को पूर्व एससी कमिश्नर चेयरमैन और पूर्व सांसद विजय सांपला (Vijay Sampla) के रिश्तेदार व बीजेपी युवा नेता रॉबिन सांपला (Robin Sampla) ने चंडीगढ़ पहुंचकर आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली है। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने उन्हें खुद पार्टी ज्वाइन करवाई है।
ये भी पढ़ेः Punjab: फेसबुक लाइव से मंत्री धालीवाल ने सुनी लोगों की समस्या..अफसरों को दिये निर्देश

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

आपको बता दें कि रॉबिन सांपला (Robin Sampla) एक दशक से ज्यादा समय से बीजेपी से जुड़े हुए हैं, जो जालंधर में अपनी पकड़ काफी मजबूत रखते है। बता दें कि विजय सांपला (Vijay Sampla) की जॉइनिंग के दौरान जालंधर सेंट्रल हलके से विधायक रमन अरोड़ा भी मौजूद रहे थे।

रिंकू के साथ सांपला की चल रही अनबन

रॉबिन सांपला (Robin Sampla) युवाओं में काफी पकड़ रखते हैं। बीजेपी की सभाओं और रैलियों में रॉबिन सांपला अहम योगदान देते आए हैं। मगर बीते दिन आप छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू के साथ सांपला की अनबन चल रही है। जिसके चलते वह बीजेपी (BJP) से काफी नाराज चल रहे हैं। इसी के कारण सांपला ने ‘आप’ पार्टी छोड़कर आप जॉइन कर ली।

ये भी पढ़ेः Punjab की AAP पार्टी हुई और मजबूत..इन लोगों ने थामा आप का दामन

होशियारपुर से टिकट न मिलने पर नाराज: विजय सांपला

बता दें कि बीते दिन विजय सांपला (Vijay Sampla) के अकाली दल में शामिल होने की भी चर्चा काफी तेज हो गई थी। मगर चर्चाओं के बीच पंजाब बीजेपी की प्रधान सुनील कुमार जाखड़ उन्हें मनाने के लिए उनके घर पहुंचे थे। जिसके बाद विजय सांपला ने कहा था कि वह किसी भी पार्टी को जॉइन कर रहे। वह बीजेपी के साथ ही रहेंगे। बता दें कि विजय सांपला होशियारपुर से टिकट न मिलने पर नाराज चल रहे थे।