Punjab: पठानकोट में उद्योग-पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए पंजाब सरकार की प्रशंसा

पंजाब

Punjab News: पठानकोट निवासियों ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार (Punjab Government) द्वारा उद्योग को प्रफुल्लित करने और पठानकोट (Pathankot) को पर्यटन के नक्शे पर प्रमुख स्थान के तौर पर स्थापित करने के लिए किये जा रहे समर्पित प्रयत्नों की प्रशंसा की।
ये भी पढ़ेः व्यापार मिलनी समारोह में उद्योपति-कारोबारियों से मिले CM मान..कहा पंजाब के विकास में बराबर के भागीदार

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
सरकार-व्यापार मिलनी दौरान अजय त्रेहन (Ajay Trehan) ने पंजाब सरकार द्वारा पठानकोट के धार-कलां को पर्यटन के तौर पर विकसित करने की प्रशंसा की। उन्होंने पठानकोट धार-धनेरा विकास अथॉरिटी के गठन का सुझाव दिया।

उन्होंने कहा कि पी.एस.पी.सी.एल.की मल्कियत वाली जमीन के बड़े हिस्से पर रणजीत सागर डैम के लिए बनाए गए। शैंड, अधिकारियों और रिहायशी कॉलोनियों जैसा अन्य बुनियादी ढांचा बेकार पड़ा है। अगर सरकार चाहे तो इस क्षेत्र को ग्रीन इंडस्ट्री के तौर पर विकसित किया जा सकता है। उन्होंने धार इलाके में एग्रो फोरेसटरी को प्रोत्साहन देने की बात भी कही।

एक अन्य स्थानीय निवासी सुनील महाजन (Sunil Mahajan) ने पंजाब सरकार की व्यापारियों के लिए मुफ्त निर्णय स्कीम की लिमिट को एक करोड़ से बढ़ाकर असीमित करने की मांग रखी। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार-व्यापार मिलनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रोग्राम के साथ व्यापार समर्थक माहौल बनेगा।

इसी तरह विवेक चौधरी ने पठानकोट में इंडस्ट्री को स्पेशल पैकेज देने की मांग रखी। उन्होंने पठानकोट में फोकल प्वाइंट में खाली पड़े स्थानों की ई-आकशन करवाने की मांग भी रखी जिससे व्यापार को बढ़ावा मिल सके।

इस दौरान मनिन्दर सिंह (Maninder Singh) ने कहा कि पठानकोट में बड़ा अस्पताल न होने के कारण जिला निवासियों को अन्य जिलों में इलाज के लिए जाना पड़ता है। इसलिए यहां बड़ा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने की बहुत आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा युवाओं को विदेशों में जाने की बजाय पंजाब में ही अपना कारोबार और नौकरियां करने के लिए उत्साहित किया जाए जिससे राय की तरक्की हो सके। इसलिए सरकार स्कूलों और कालेजों के द्वारा युवाओं को जागरूक करे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार भी दिल्ली सरकार की तर्ज पर पंजाब के स्कूलों और कॉलेजों में योग्य और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को वज़ीफे दे।

पठानकोट को पंजाब के आस-पास के क्षेत्रों के साथ हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर की संपूर्ण सप्लाई के लिए लाभदायक स्थान बताते विवेक मडिया ने कहा कि पठानकोट (Pathankot) का बाकी राय के साथ आसान सड़क संपर्क होने के कारण कुछ कंपनियां अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई को आसान बनाने के लिए पठानकोट में अपने वेयर हाउस स्थापित कर रही हैं। उन्होंने पंजाब सरकार को पठानकोट को सप्लाई हब के तौर पर विकसित करने का सुझाव दिया।