Billionaire YouTubers: भारत में यूट्यूब की लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ती जा रही है।
Billionaire YouTubers: भारत में यूट्यूब की लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। अलग-अलग तरह का कंटेंट बनाने वाले क्रिएटर्स अब सिर्फ सोशल मीडिया (Social Media) पर फेमस नहीं, बल्कि करोड़ों की कमाई करने वाले सेलिब्रिटी बन चुके हैं। लाइफस्टाइल से लेकर कॉमेडी व्लॉग तक, यूट्यूबर (YouTuber) अब एक इंडस्ट्री का रूप ले चुके हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में टॉप 10 सबसे अमीर यूट्यूबर्स कौन हैं, जिनका नेटवर्थ 50 करोड़ से लेकर 665 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है?

ये भी पढ़ेंः क्या हाथ पर नंबर लिखने से आप अमीर बन सकते हैं?
नंबर वन पर तन्मय भट्ट
कॉमेडियन और यूट्यूबर तन्मय भट्ट (Tanmay Bhatt) इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार उनका नेटवर्थ 665 करोड़ रुपये है। तन्मय अपनी कॉमेडी, पॉडकास्ट्स और ब्रांड कोलैबोरेशंस के लिए जाने जाते हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर उनके कंटेंट को फैंस काफी पसंद करते हैं।
कौन हैं तन्मय भट्ट?
23 जून 1987 को जन्मे तन्मय भट्ट आज एक सफल यूट्यूबर, कॉमेडियन, एक्टर, प्रोड्यूसर और स्क्रिप्ट राइटर हैं। वे एक क्रिएटिव कंपनी के को-फाउंडर भी हैं और कई स्टैंड-अप शोज़ और डिजिटल प्रोजेक्ट्स में हिस्सा ले चुके हैं।
तन्मय भट्ट का करियर मशहूर यूट्यूब चैनल AIB (All India Bakchod) से शुरू हुआ था, जिसने भारत में यूट्यूब कॉमेडी का चेहरा ही बदल दिया था।
लेकिन 2018 में AIB बंद हो गया, लेकिन तन्मय ने हार नहीं मानी और एक सोलो क्रिएटर के रूप में नई शुरुआत की। उन्होंने रिएक्शन वीडियोज़, लाइव स्ट्रीम, पॉडकास्ट्स और ब्रांड पार्टनरशिप्स के जरिए खुद को दोबारा स्थापित किया।
हाल ही में वे टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में भी नजर आए थे। उनकी लोकप्रियता और रचनात्मकता ने उन्हें भारतीय डिजिटल दुनिया का सबसे अमीर कंटेंट क्रिएटर बना दिया है।

ये भी पढ़ेंः AI Job: अगले 5 सालों में ये 10 नौकरियां खा जाएगा AI, एक्सपर्ट का दावा!
टॉप 10 अमीर यूट्यूबर्स की लिस्ट
तन्मय भट्ट के बाद इस लिस्ट में कई अन्य बड़े नाम शामिल हैं, जिन्होंने यूट्यूब के जरिए अपनी मेहनत और कंटेंट से करोड़ों की कमाई की है। आइए, नजर डालते हैं बाकी यूट्यूबर्स पर-
टैक्निकल गुरुजी:- दूसरे नंबर पर हैं टेक्नोलॉजी कंटेंट क्रिएटर टैक्निकल गुरुजी, जिनकी नेटवर्थ 365 करोड़ रुपये है। वह टेक्नोलॉजी रिव्यू और गैजेट्स से जुड़े वीडियो के लिए मशहूर हैं।
समय रैना:- तीसरे स्थान पर हैं समय रैना, जिनकी नेटवर्थ 140 करोड़ रुपये है। उनके मजेदार और मनोरंजक वीडियो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।
कैरी मिनाटी:- चौथे नंबर पर हैं कैरी मिनाटी, जिनकी नेटवर्थ 131 करोड़ रुपये है। रोस्ट वीडियो और गेमिंग कंटेंट के लिए मशहूर कैरी मिनाटी युवाओं के बीच बेहद पॉपुलर हैं।
बीबी की वाइन्स:- पांचवें स्थान पर हैं बीबी की वाइन्स, जिनकी नेटवर्थ 122 करोड़ रुपये है। उनके हास्य से भरे वीडियो दर्शकों को खूब हंसाते हैं।
अमित भडाना:- छठे नंबर पर हैं अमित भडाना, जिनकी नेटवर्थ 80 करोड़ रुपये है। देसी कॉमेडी और रिलेटेबल कंटेंट के लिए वह फैंस के फेवरेट हैं।
ट्रिगर्ड इंसान:- सातवें स्थान पर हैं ट्रिगर्ड इंसान, जिनकी नेटवर्थ 65 करोड़ रुपये है। गेमिंग और रिएक्शन वीडियो के जरिए उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है।
ध्रुव राठी:- आठवें नंबर पर हैं ध्रुव राठी, जिनकी नेटवर्थ 60 करोड़ रुपये है। सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर उनके विश्लेषण को दर्शक खूब पसंद करते हैं।
बीयर बाइसेप्स/रणवीर शो:- नौवें स्थान पर हैं बीयर बाइसेप्स, जिनकी नेटवर्थ 58 करोड़ रुपये है। फिटनेस और मोटिवेशनल कंटेंट के लिए वह जाने जाते हैं।
ये भी पढ़ेंः Aadhar Card: आधार कार्ड अपडेट को लेकर बड़ी और अच्छी खबर
सौरव जोशी व्लॉग:- दसवें नंबर पर हैं सौरव जोशी, जिनकी नेटवर्थ 50 करोड़ रुपये है। उनके लाइफस्टाइल और डेली व्लॉग्स को दर्शक खूब पसंद करते हैं।

