सावधान! छुट्टियों में उत्तराखंड जाने वाले दें ध्यान…

दिल्ली NCR

दीपक त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो चुकी है। लोगों ने रिफ्रेशमेंट के लिए पहाड़ों का रुख करना शुरू कर दिया है। नतीजा जाम का झाम.. खासकर हरिद्वार-देहरादून बाईपास से सफर करने वाले लोगों को जबरदस्त जाम का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें: Noida-ग्रेटर नोएडा के 5 लाख लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी

मिनटों की दूरी घंटों में बदल रही है। हालांकि इसको लेकर देहरादून पुलिस की तरफ से कयी प्रयास किये गये लेकिन अभी तक सभी प्रयास बेअसर साबित हुये हैं। सुबह-शाम तो जाम इतना बढ़ जाता है कि पैदल चलना भी कठिन हो जाता है। सबसे ज्यादा चिंता की बात है कि इसी बाइपास पर कयी बड़े हादसे हो चुके हैं और हादसों का खतरा अभी भी कम नहीं हुआ है। हरिद्वार बाईपास पर लगभग  हर दिन दोनों ओर गाडियों का लम्बा जाम मिलता है जिससे आने जाने वालों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड रहा है।

ये भी पढ़ें: नोएडा के ये बिल्डर देंगे 1100 खरीदारों को घर

घर से निकले और जाम में अटके

जाम का आलम यह है कि कारगी निवासी शूरवीर सिंह कठेत सुबह 10 बजे कार से मोथरोवाला चौक के लिए निकले थे। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक जाम के कारण पांच मिनट की दूरी तय करने में 45 मिनट लग गए। इसी प्रकार बंगाली कोठी के पास रहने वाले प्रशांत बाइक से कचहरी के लिए निकले थे। लेकिन, जाम के कारण वो समय पर ऑफिस नहीं पहुंच सके। कमोबेश ऐसी स्थिति कई लोगों के साथ नजर आई।

पुलिस के ये प्रयोग कामयाब नहीं हो सके

पुलिस ने चौक पर ट्रैफिक दुरुस्त करने को पूर्व में कई बार बाईपास चौकी चौक, मोथरोवाला चौक को बेरिकेडिंग लगाकर पूरी तरह से बंद किया था तब बंगाली कोठी और मोयरोवाला से जाने वाले वाहनों को कारगी चौक की ओर एक किमी चलकर यूटर्न लेना पड़ता था । अजबपुर और माता मंदिर रोड से आने वाले वाहनों को आईएसबीटी जाने के लिए रिस्पना पुल की तरफ फ्लाईओवर से पहले यूटर्न लेता पड़ता था।

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर पड़ रहा असर

आईएसबीटी से रिस्पना पुल की दूरी करीब सात किमी है। सुबह ही हरिद्वार बाईपास रोड पर बसों की आवाजाही शुरू हो जाती है रोजाना जाम लगने के कारण यात्री वाहनों को परेशानी हो रही है। बाईपास पर जाम के कारण धर्मपुर चौक, रिस्पना पुल से हरिद्वार रोड पर भी जाम जैसे हालात पैदा हो रहे हैं। सोमवार को इस जाम का असर कई मार्गों पर देखने को मिला।

सुबह 9:30 से दोपहर तक रेंगकर चले वाहन

सुबह 9.30 बजे पुरानी बाईपास चौकी चौक वाहनों से जकड़ गया। रिस्पना पुल और आईएसबीटी की ओर वाहनों की लंबी कतार लग गईं। इसके चलते बंगाली कोठी और माता मंदिर रोड की ओर भी वाहनों के पहिये थम गए। पुलिसकर्मी कुछ वाहन पास करा पाते, इससे पहले दूसरी तरफ से लाइन लग जाती।

READ: haridwar-dehradun-bypass-traffic-jam-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,