नोएडा एक्सटेंशन की रक्षा आडेला सोसायटी में हल्लाबोल

दिल्ली NCR
बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट से आ रही है। जहां गौर सिटी 2 की सोसायटी रक्षा आडेला(Raksha AAdela) के निवासियों ने रविवार 28 मई को बिल्डर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। और बड़ी तादाद में लोगों ने सोसायटी के अंदर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर आवाज़ बुलंद की।
ये भी पढ़ें: Supertech-1: 'आवाज़ दो..हम एक हैं'..

स्थानीय निवासियों के मुताबिक टावर A-B-C की रजिस्ट्री नहीं हो रही है। और बिल्डर पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए है। आरोप है कि इन तीनों टावरों का पजेशन दो साल पहले ही दे दिया गया था लेकिन रजिस्ट्री आज तक नहीं हुई। जब स्थानीय निवासियों ने टावर का फौलोअप लेना शुरू किया तब जाकर पता चला कि अथॉरिटी से अभी इन टावरों को OC नहीं मिला है।
ये भी पढ़ें: पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट निवासियो का हल्लाबोल

स्थानीय निवासी मनोज लिलानी के मुताबिक बिल्डर निवासियों को मीठी गोली दे रहा है। ऐसे में प्राधिकरण के साथ कानूनी मसले सुलझाने की कोशिशें जारी है। आपको बता दें एक हफ्ते पहले भी रक्षा आडेला(Raksha AAdela) के निवासियों ने 6 घंटे से ज्यादा बिजली नहीं होने की वजह से हल्ला बोल दिया था। स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए और जमकर हंगामा काटा। मनोज लिलानी के मुताबिक स्थानीय निवासियों ने अब आर-पार का मूड बना लिया है।

READ: Protest over registry- cut-Gaur city-2-Raksha Adela society-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,