Delhi DTC बस से सफ़र करने वाली महिलाओं को लेकर बड़ी ख़बर

दिल्ली NCR

अक्टूबर 2019 से दिल्ली की डीटीसी बसों में महिलाओं का सफर मुफ्त है। मतलब उन्हें टिकट के लिए पैसे नहीं चुकाने होते हैं। लेकिन हाल ही में दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने इसमें थोड़ा बदलाव किया है। जिसके तहत दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि महिलाएं केवल लिमिटेड बसों में मुफ्त बस की सवारी का आनंद ले सकती हैं, न कि नई शुरू की गई इंटरसिटी प्रीमियम प्रीमियम बसों में। यह बदलाव उन महिलाओं को प्रभावित कर सकता है जो काम या पढ़ने के लिए लंबी दूरी की यात्रा करती हैं।

ये भी पढ़ें: ख़त्म हुआ इंतजार..नोएडा एक्सटेशन मेट्रो को हरी झंडी

सौ. सोशल मीडिया

मजदूरों के लिए मुफ्त डीटीसी बस यात्रा के लिए पास

वहीं दिल्ली सरकार ने मजदूर वर्गों को बड़ा तोहफा दिया है। काम के लिए लंबी दूरी की यात्रा करने वाले मजदूरों के लिए परिवहन लागत को कम करने के लिए, दिल्ली सरकार ने मुफ्त डीटीसी बस यात्रा के लिए साल के पास की घोषणा की है। इस पहल से दिल्ली में 13.4 लाख रेजिस्टर्ड मजदूरों को फायदा होने की उम्मीद है।

हालांकि दिल्ली सरकार द्वारा चलाई जा रही मोहल्ला बस सेवा महिलाओं के लिए मुफ्त चलती रहेगी। इस सेवा से शहर के पड़ोस के निवासियों को, मेट्रो स्टेशनों और अन्य परिवहन केंद्रों से जोड़ने की उम्मीद है।

Read: Delhi-kejriwal govt-women-tickets-travel-delhis-dtc-bus