मेट्रो यात्रियों को बड़ा तोहफ़ा.. 1 कार्ड पर अनलिमिटेड यात्रा

दिल्ली दिल्ली NCR

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Delhi Metro: दिल्ली-एनसीआर की लाइफ लाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो ने जी-20 समिट को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। डीएमआरसी की ओर से 36 मेट्रो स्टेशन पर पर पर्यटन स्मार्ट कार्ड की बिक्री के लिए अलग से विशेष काउंटर खोले गए हैं। पर्यटन स्मार्ट कार्ड के जरिए यात्री मेट्रो से अनलिमिटेड यात्रा कर सकेंगे। 4 सितंबर से लेकर अगले 10 दिन तक इस कार्ड को मेट्रो स्टेशन से खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः गाज़ियाबाद की टॉपर बेटी आकांक्षा सिंह Exclusive

Pic Social Media

ये भी पढे़ंः गाज़ियाबाद के शालीमार गार्डन में संडे बाज़ार के नाम पर अतिक्रमण का विरोध

यहां से खरीद सकते हैं स्मार्ट कार्ड
टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड खरीदने के लिए केन्द्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग, जोर बाग, कश्मीर गेट, चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, नई दिल्ली, राजीव चौक, पटेल चौक, आईटीओ, जनपथ, खान मार्केट, मंडी हाउस समेत कई अन्य मेट्रो स्टेशन पर टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड खरीदने के लिए डीएमआरसी की ओर से स्पेशल काउंटर खोला गया है।
क्या है इस कार्ड का फायदा
इस कार्ड को खरीदने के बाद अलग से इसे रिचार्ज करने की जरूरत नहीं होगी। इस कार्ड में निर्धारित राशि में सिक्योरिटी राशि के रूप में 50 रुपया भी शामिल है जिसे कार्ड वापस करने के बाद डीएमआरसी की तरफ से वापस की जाएगी। इस कार्ड के जरिए अगर आप सफर कर रहे हैं और किसी स्टेशन पर ज्यादा देर तक रुक रहे हैं तो इसके लिए आपको कई जुर्माना नहीं देना पड़ेगा।

दो श्रेणियों में उपलब्ध होगा टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड
टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड दो प्रकार के हैं, पहला 1 दिन की वैलिडिटी और दूसरा 3 दिन की वैलिडिटी वाले। एक दिन वैधता वाले टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड की कीमत 200 रुपये जबकि तीन दिन की वैलिडिटी वाला टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड 500 रुपये में मिलेगा। इस राशि में रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट के 50 रुपये भी शामिल हैं। इस कार्ड के जरिए यात्री पहली मेट्रो सेवा से लेकर आखिरी मेट्रो सेवा तक बिना रोक-टोक के यात्रा कर सकेंगे। किसी भी स्टेशन पर एंट्री-एग्जिट, सिस्टम में ज़्यादा देर तक ठहरने, अधिक दूरी तक यात्रा करने आदि के लिए टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड पर कोई जुर्माना या अतिरिक्त चार्ज नहीं लगाया जाएगा।

आपको बता दें कि दिल्ली में होने वाली जी-20 समिट की तैयारियां जोरों पर हैं। जी-20 सम्मेलन को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। जी-20 प्रतिनिधियों, अंतरराष्ट्रीय मेहमानों समेत अन्य यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो की ओर से टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड की सुविधा लाई गई है। इस कार्ड के जरिए यात्री दिल्ली में अनलिमिटेड यात्रा कर सकते हैं।
Read Delhi Metro, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi