इस दिवाली ग्रेटर नोएडा के फ्लैट खरीदारों को बड़ा तोहफा

दिल्ली NCR
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

Greater Noida News: अगर आपने भी ग्रेटर नोएडा में फ्लैट बुक किया है और आपको अभी तक अपने फ्लैट की चाबी नहीं मिली है तो ये ख़बर आपको खुश कर देगी। क्योंकि इस दिवाली ग्रेटर नोएडा के अलग अलग प्रोजेक्ट में 5200 फ्लैट खरीदारों को उनका फ्लैट रजिस्ट्री के साथ मिल जाएगा। ये दावा है ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: शाहबेरी में 25 फ्लैट मालिकों के लिए बुरी ख़बर

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः नोएडा में अब तक का सबसे बड़ा फ्रॉड गैंग अरेस्ट

इन फ्लैट के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से सभी प्रकार की एनओसी मिल चुकी हैं। ग्रेटर नोएडा की बिल्डर परियोजनाओं में फ्लैट बुक करा चुके लोग अपने घरों का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। कोई परियोजना अधूरी है तो कोई पूरी हो चुकी है, लेकिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बकाया होने के चलते खरीदारों को उनका घर नहीं मिल पा रहा है।

पिछले दिनों क्रेडाई वेस्टर्न यूपी का प्रतिनिधिमंडल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सीईओ एनजी रवि कुमार से मुलाकात की थी। इसमें बिल्डरों की बकाया राशि के भुगतान, रेरा की संस्तुति के अनुसार अधूरी परियोजनाओं के पुनर्निर्माण के उपाय एवं विकल्प, फ्लैट की रजिस्ट्री और अमिताभ कान्त समिति की सिफारिशों के अनुरूप काम करने पर चर्चा हुई थी। इस दौरान प्राधिकरण ने कहा था कि खरीदारों को फ्लैट पर कब्जा दें तो वह पूरा सहयोग करेंगे।

कब्जा देने की तैयारी
क्रेडाई वेस्टर्न यूपी के सचिव दिनेश गुप्ता ने जानकारी दी कि बिल्डर परियोजनाओं में करीब 5200 फ्लैट तैयार है। इनमें रजिस्ट्री सहित कब्जा देने की तैयारी की जा रही है।
खरीदार रजिस्ट्री भी करा सकता
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बकाया चुकाने के बाद इन परियोजनाओं या इनके फेज को प्राधिकरण से एनओसी मिल गया है। खरीदार पहले कब्जा लेने के साथ रजिस्ट्री भी करा सकते हैं। इसमें एसजेपी होटल्स एंड रिसॉर्ट्स, स्टारसिटी रियल एस्टेट, रतन बिल्डटेक, नन्दी इंफ्राटेक, न्यू वे होम्स, एण्टायसमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, श्रीधरा इंफ्राटेक, प्रोस्पर बिल्डटेक, पंचशील बिल्डटेक सोलरिस रियलटेक, कामरूप इंफ्राबिल्ड समेत 20 बिल्डर शामिल हैं।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi