पंजाब के होशियारपुर पहुंचे अरविंद केजरीवाल..10 दिन तक विपश्यना सेंटर में करेंगे मेडिटेशन

दिल्ली पंजाब राजनीति

Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) होशियारपुर (Hoshiarpur) पहुंच चुके हैं। केजरीवाल 10 दिन तक विपश्यना सेंटर (Vipassana Center) में मेडिटेशन करेंगे। इस मौके पर उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Maan) भी मौजूद थे। आपको बता दें ईडी ने केजरीवाल को पेश होने का समन भेजा था लेकिन फिलहाल केजरीवाल 10 दिनों तक विपश्यना सेटर में रहेंगे। इस बीच जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः लुधियाना के लोगों के लिए अच्छी ख़बर..100 साल पुराने सिनेमा पुल का निर्माण होगा

Pic Social Media

1000 पुलिस मुलाजिम ड्यूटी पर तैनात

सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) की सुरक्षा के लिए होशियारपुर में 1000 पुलिस मुलाजिम ड्यूटी पर लगाए गए हैं। वहीं, 23 गाड़ियां, एक एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का काफिला केजरीवाल के साथ चला। आपको बता दे कि गांव आनंदगढ़ में ये स्थान 1990 से भी पहले का है। इसकी जमीन को स्कूल बनाने के लिए दान किया गया था। जिसके बाद महिलांवाली में इसको बड़ा कर उसमें धम्म-धज विपश्यना योग केंद्र स्थापित किया गया।

जाने क्या है विपश्यना मेडिटेशन सेंटर

विपश्यना, जिसका अर्थ होता है चीजों को वैसे ही देखना जैसे वे वास्तव में हैं। भारत की ध्यान की सबसे प्राचीन तकनीकों में से एक है। इसे गौतम बुद्ध द्वारा 2500 वर्ष से भी अधिक पहले पुनः खोजा गया था और उनके द्वारा इसे सार्वभौमिक बीमारियों के लिए एक सार्वभौमिक उपाय, यानी, जीवन जीने की कला के रूप में लोगों को सिखाया गया था। इस गैर-सांप्रदायिक तकनीक का लक्ष्य मानसिक अशुद्धियों का संपूर्ण उन्मूलन और परिणाम स्वरूप पूर्ण मुक्ति का उच्चतम सुख प्राप्त करना है।

विपश्यना आत्म-अवलोकन के जरिए से आत्म-परिवर्तन का ही एक उपाय है। यह मन और शरीर के बीच गहरे अंतर्संबंध पर ध्यान केंद्रित करना सिखाता है, जिसे शरीर के जीवन को बनाने वाली शारीरिक संवेदनाओं पर अनुशासित ध्यान देकर सीधे अनुभव किया जा सकता है और जो लगातार एक दूसरे से जुड़ते हैं और मन के जीवन को नियंत्रित करते हैं। मन और शरीर की सामान्य जड़ तक अवलोकन-आधारित, आत्म-अन्वेषणात्मक यात्रा है जो मानसिक अशुद्धता को दूर करती है, जिसके परिणामस्वरूप प्रेम और करुणा से भरा एक संतुलित मन बनता है।

यह केंद्र शिवालिक पर्वत श्रृंखला की तलहटी में बना हुआ है। धम्म धजा, धम्म सिखरा, धर्मशाला के अपेक्षाकृत करीब है, और धम्म सिखरा के अतिप्रवाह को पूरा करता है। वर्तमान में केंद्र में 52 पुरुष आवास (36 सिंगल रूम) और 38 महिला आवास (18 सिंगल रूम) हैं। केंद्र में 68 व्यक्तिगत ध्यान कक्षों वाला पगोडा भी है।