न्यू नोएडा में घर बसाने वालों के लिए बड़ी और अच्छी ख़बर आ गई

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

New Noida: न्यू नोएडा में घर बसाने वाले लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि दादरी से खुर्जा के बीच प्रस्तावित दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इनवेस्टमेंट रीजन (New Noida) की रेल नेटवर्क से कनेक्टिविटी होगी। दिल्ली के चारों ओर रिंग रोड की तरह ऑर्बिटल रेल प्रोजेक्ट (Orbital Rail Project) पलवल से सोनीपत तक बनाया जाएगा। इसमें यमुना अथॉरिटी, न्यू नोएडा, ग्रेटर नोएडा फेज-2, दादरी एरिया भी आ जाएगा। इसमें न्यू नोएडा के अंदर 4.8 किलोमीटर का आर्बिटल रेल नेटवर्क होगा।

ये भी पढ़ेंः Noida: जालसाज़ों ने नोएडा अथॉरिटी की ज़मीन भी लाखों में बेच दी

Pic Social media

वहीं, ग्रेटर नोएडा से लगभग 22 किलोमीटर की दूरी में आर्बिटल रेल का नेटवर्क निकलेगा। आर्बिटल रेल नेटवर्क (Orbital Rail Network) को चोला से रूंधी तक नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के लिए बिछने वाली रेल लाइन से कनेक्ट कर एयरपोर्ट से भी कनेक्टिविटी दी जाएगी। दनकौर रेलवे स्टेशन से भी ऑर्बिटल रेल का नेटवर्क को कनेक्ट किया जाएगा। दादरी के न्यू बोड़ाकी में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से कनेक्टिविटी होगी।

रेल नेटवर्क की दूरी 135 किमी होगी

आपको बता दें कि आर्बिटल रेल को लेकर यह बात एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की मीटिंग में और साफ हो गई। यह मीटिंग कमिश्नर मेरठ की अध्यक्षता में हुई। बैठक का मकसद प्रोजेक्ट की फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने के लिए नियम और शर्तों को निर्धारत करना था। इसमें जिले की तीनों अथॉरिटी के अधिकारी भी हिस्सा लिए थे। इस पूरे रेल नेटवर्क की दूरी लगभग 135 किलोमीटर होगी। इसमें हरियाणा में 45 किलोमीटर और यूपी में 90 किलोमीटर का नेटवर्क होगा।

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा सावधान! साइबर फ्रॉड का नया तरीक़ा आ गया!

कनेक्टिविटी नेटवर्क पर हुई चर्चा

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में कैसे एनसीआर को और आसपास के शहरों को कनेक्टिविटी इस नेटवर्क से दी जा सकती है इसको लेकर बात हुई। अब आगे फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनाई जाएगी। हरियाणा में ऑर्बिटल रेल नेटवर्क पर पहले से ही तैयारी हो गई है। हरियाणा रेल अवसंरचना विकास निगम की ओर से 7 मार्च को यूपी शासन को ऑर्बिटल रेल कॉरीडोर प्रॉजेक्ट का फिजिबिलटी स्टडी का प्रस्ताव उपलब्ध करवाया गया। अब आगे यूपी की तैयारी होनी है, इसलिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने को नियम शर्ते तय होनी है।

बोर्ड से मिल चुकी है न्यू नोएडा के मास्टर प्लान की मंजूरी

न्यू नोएडा के मास्टर प्लान-2041 के ड्रॉफ्ट को अथॉरिटी के बोर्ड से मंजूरी मिल गई है। आगे शासन को मास्टर प्लान भेज दिया गया है। शासन में आवास बंधु में परीक्षण करवाया जा रहा है। न्यू नोएडा का दायरा लगभग 20 हजार हेक्टेयर का होगा। इसमें सबसे ज्यादा 41 प्रतिशत जमीन औद्योगिक उपयोग के लिए और , 11.5 प्रतिशत आवासीय, 17 प्रतिशत ग्रीन बेल्ट और रिएक्शनल, 15.5 प्रतिशत में रोड, 9 प्रतिशत इंस्टीट्यूशनल और 4.5 प्रतिशत जगह व्यवसायिक उपयोग के लिए तय की गई है। जमीन अधिग्रहण में आने वाले खर्च के भुगतान और अन्य मॉडल अभी बनाए जाना अभी बाकी है। शासन की मंजूरी के बाद यहां पर आगे काम शुरू होगा।