DU छात्रसंघ चुनाव में ABVP का परचम..3 सीटों पर कब्ज़ा

दिल्ली NCR राजनीति

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में एक बार फिर से ABVP ने जीत का डंका बजाते हुए 4 में से 3 पदों पर ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली है। AVBP के अध्यक्ष पद पर तुषार डेढ़ा, सचिव पद पर अपराजिता और सह-सचिव पद पर सचिन बैसला ने जीत दर्ज की है। वहीं उपाध्यक्ष पद पर NSUI के अभि दहिया ने जीत हासिल की है.

2019 के बाद से दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रसंघ का चुनाव कोरोना की वजह से नहीं हो पाया था और अब 3 साल बाद शुक्रवार को हुए चुनाव में डीयू स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन में प्रेजिडेंट, वाइस प्रेजिडेंट, सेक्रेटरी और जॉइट सेक्रेटरी पदों के लिए 24 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP), कांग्रेस से जुड़े नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI), माकपा समर्थित स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और सीपीआई-एमएल (लिबरेशन) से संबद्ध ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) ने चारों पदों पर उम्मीदवार उतारे थे।

चुनाव के दौरान हुई वोटिंग में अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई हितेश गुलिया को 20,345 वोट मिले हैं। तो वहीं एबीवीपी के तुषार डेढ़ा को 23 हजार 460 मत मिले हैं। उपाध्य पद पर एनएसयूआई के अभि दहिया को 22331 वोट और एबीवीपी के सुशांत धनखड़ को 20502 वोट मिले हैं। सचिव पद पर एबीवीपी की अर्पिता को 24534 वोट और वहीं एनएसयूआई की यक्षणा शर्मा को 11597 वोट मिले हैं। सह सचिव पद पर एबीवीपी के सचिन बैंसला को 24955 वोट और एनएसयूआई के शुभम कुमार को 14960 वोट मिले हैं।

शुक्रवार को हुए मतदान में कुल 42 फीसदी के करीब वोटिंग हुई जो 2019 के मुकाबले 3 फीसदी अधिक थी।

READ: Khabrimedia-dusu-election-results-2023-ABVP-sfi-nsui-abvp-READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi