4 महीने में भारत24 से ‘मास्टर ब्लास्टर’ का गुडबाय

TV

नेशनल न्यूज़ चैनल भारत24 से इस्तीफों का दौर जारी है। जुलाई महीने में बतौर सीनियर एंकर/एडिटर चैनल से जुड़े  सचिन अरोड़ा ने चैनल का साथ छोड़ दिया है।  

मूल रूप से रोहतक (हरियाणा) के रहने वाले सचिन अरोड़ा दो दशकों से मीडिया इंडस्ट्री में एंकरिंग की कमान संभाल रहे हैं।   ‘भारत24’ से पहले सचिन अरोड़ा ‘जी न्यूज’ (Zee News) में बतौर एसोसिएट एडिटर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। सचिन 6 साल से ज्यादा वक्त से ज़ी मीडिया के साथ थे। इसके पहले 7 साल तक सचिन ‘आजतक’ (AajTak) में भी अपनी पारी खेल चुके हैं।  

सचिन ने साल 2001 में करियर की शुरुआत ‘सहारा समय’ (Sahara Samay) से बतौर एंकर की थी। इसके बाद  2004 में वह यहां से ‘आजतक‘ चले गए, जहां वह मॉर्निंग प्राइम टाइम शो ‘आज की सुबह‘ होस्ट करते थे। इसके बाद वह लंबे समय तक सीनियर एंकर/करेसपॉन्डेंट के तौर पर ‘इंडिया टीवी‘ (India TV) में भी रहे। फिर वहां से होते हुए वह पहले ‘जी न्यूज’ और उसके बाद ‘भारत24’ पहुंचे।

सचिन उन चुनिंदा पत्रकारों में शामिल हैं, जो स्क्रीन के साथ फील्ड पर भी एक्टिव रहते हैं। खबरों के मुताबिक सचिन जल्द ही नई पारी की शुरुआत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *