दिल्ली के एक स्कूल में दर्दनाक वाकया..सीनियर्स की पिटाई के बाद छात्र की मौत, जांच शुरू

TOP स्टोरी Trending दिल्ली दिल्ली NCR

Delhi News: दिल्ली के एक स्कूल में सीनियर छात्रों द्वारा कथित तौर पर पिटाई (Beating) किये जाने के बाद 12 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी (Police Officer) ने कहा कि बच्चे के पिता के बयान पर सराय रोहिल्ला पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है। और आगे की जांच (Investigation) की जा रही है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः नोएडा: Youtuber दीपक की अस्पताल में मौत..दोस्तों ने ही ले ली जान

Pic Social Media

दिल्ली के एक स्कूल (School) में सीनियर छात्रों द्वारा कथित तौर पर पिटाई किये जाने के बाद 12 वर्षीय एक लड़के (Boys) की मौत हो गई। जिसके एक सप्ताह से अधिक समय के बाद घटना के संबंध में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बीते गुरुवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दीप चंद बंधु अस्पताल (Deep Chand Bandhu Hospital) से 20 जनवरी को 12 वर्षीय एक लड़के की इलाज के दौरान मौत की सूचना मिली थी। पुलिस ने बताया कि अस्पताल पहुंचने के बाद पता चला कि लड़के को उसके पिता ने 20 जनवरी की शाम 7 बजे आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया था।

जानिए पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस उपायुक्त मनोज कुमार मीना (Manoj Kumar Meena) ने बताया कि लड़के की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मामले में जांच शुरू की गई है और मृतक के पिता एवं परिवार के अन्य सदस्यों के बयान दर्ज किए गए हैं। पुलिस अधिकारी के मुताबिक बच्चे के पिता ने बताया कि उनके बेटे ने 11 जनवरी को स्कूल से लौटने के बाद उन्हें बताया था कि उसे बड़ी कक्षाओं के छात्रों ने पीटा है और उसने बाएं घुटने में चोट लगने की शिकायत की थी।

Pic Social Media

लड़के की हालत लगातार बिगड़ती गई

उन्होंने बताया कि पिता लड़के को दीप चंद बंधु अस्पताल (Deep Chand Bandhu Hospital) के आपातकालीन वार्ड में ले गए जहां उसे कुछ दवाएं दी गईं। और आगे के इलाज के लिए हड्डी रोग विभाग में रेफर कर दिया गया। उस दिन विभाग बंद होने के बाद वे वहां नहीं पहुंचे। पुलिस ने बताया कि मरीज को 15 जनवरी को रोहिणी के निजी क्लिनिक ले जाया गया जहां उसे कुछ दवाएं दी गई। लड़के की हालत लगातार बिगड़ती गई और उसे 20 जनवरी को दीप चंद बंधु अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक

उन्होंने बताया कि लड़के के पिता ने इलाज में लापरवाही का भी आरोप लगाया है। मीना ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम (Postmortem) करने के लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था। उन्होंने कहा कि शव परीक्षण रिपोर्ट के मुताबिक मौत कुंद ब्लंट फोर्स ट्रॉमा के कारण बाएं घुटने में लगी चोट के परिणामस्वरूप सेप्टिकेमिक शॉक के कारण हुई है।

क्या होता है सेप्टिक शॉक?

पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी (Videoography) भी कराई गई और तस्वीरें खींची गईं। 10 दिन बाद पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में बाएं घुटने में गभीर चोट के कारण सेप्टिकेमिक शाक की वजह से मृत्यु की पुष्टि होने पर सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने राहुल सारस्वत के बयान के आधार पर गैर इरादतन हत्या की धारा में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आगे की जांच शुरू कर दी है।

सेप्टिक शॉक (Septic Shock) एक गंभीर स्थिति है, यह तब होता है जब किसी व्यक्ति का रक्तचात किसी संक्रमण के बाद खतरनाक स्तर तक पहुंच जाता है। इस बीमारी में मरीज का ब्लड सर्कुलेशन बिगड़ जाता है, जिससे शरीर में सूजन आ जाती है।