Vastu Tips: रात में न करें घर के ये जरूरी काम, जानिए क्या कहना है Vastu का

Life Style Trending Vastu-homes

Vastu Tips: साफ़ सफाई अति आवश्यक है, क्योकि मान्यता अनुसार घर में सफाई होने से माँ लक्ष्मी अपनी कृपा जरूर बनाए रखती हैं. वहीं साफ़-सफाई हो तो इसमें सबसे अहम रोल झाड़ू का होता है. क्योकि सुबह उठते ही साफ़ सफाई का कार्य जिसमें झाड़ू अहम रोल निभाता है. लेकिन वास्तुशास्त्र ( Vastu Shastra) के अनुसार सुबह के समय झाड़ू लगाना श्रेष्ठ होता है. सूरज के चढ़ने से तक भी झाड़ू लगाना मान्य है. लेकिन सूरज ढलने के बाद घर में झाड़ू लगाना शुभ नहीं होता है.

देर रात्रि और शाम के समय घर में झाड़ू लगाना प्रतिबंधित माना गया है. क्योकि ऐसा करने से माँ लक्ष्मी जी का वास नहीं होता है. साथ ही घर में रहने वालों को सुख, शांति और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्यायों से जुड़ी समस्याएं अनुभव हो सकती हैं. यहां पर ये बात भी अहम है कि रात में सूर्य का प्रकाश नहीं रहता है. इससे अत्यंत छोटी-छोटी वस्तुएं दिखाई नहीं देती हैं. देर रात झाड़ू लगाते समय ठीक से सफाई न होने की वजह से लक्ष्मी जी क्रोधित हो जाती हैं.

वास्तु के अनुसार, मानें तो रात के समय कोने-कोने में सफाई करना मुश्किल का काम होता है. इसलिए झाड़ू को रात के समय नहीं लगाना चाहिए.वहीं इसे खड़ा करके भी नहीं रखना चाहिए क्योकि ऐसा करने से कलेश बढ़ सकता है. इसलिए इसे भीतर कहीं छिपाकर ही रखना चाहिए. झाड़ू को वहीं बांधकर रखें और इसे इधर-उधर न फैलाएं.