दिल्ली से गुरुग्राम दफ्तर या एयरपोर्ट जाने वालों के लिए बुरी ख़बर

दिल्ली NCR

जो लोग रोज़ाना दिल्ली से गुरुग्राम दफ़्तर, एयरपोर्ट या फिर किसी और काम से जाते हैं उनके लिए बुरी ख़बर। क्योंकि NH-48 के रास्ते दिल्ली-गुरुग्राम के बीच आने-जाने वाले लोगों के परेशानी भरे दिन शुरू होने वाले हैं। वैसे तो आम दिनों में भी पीक ऑवर्स के दौरान हाइवे पर दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर के आस-पास ट्रैफिक कंजेशन देखने को मिलता है, लेकिन अब परेशानी और बढ़ने वाली है।

दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे (Delhi Gurugram Expressway) को निर्माणाधीन द्वारका एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है। इसकी वजह से महिपालपुर में दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे का करीब आधा किमी का हिस्सा बुधवार से 90 दिनों के लिए बंद किया जाएगा। इसे लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओऱ से ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर एक एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है। हाईवे पर रंगपुरी और रजोकरी के बीच निर्माण कार्य किया जाना है। इस क्षेत्र में दो अंडरपास और एक एलिवेटेड का निर्माण किया जाएगा। इसके तहत एक्सप्रेसवे के 500 मीटर हिस्से को बंद किया जाएगा।

90 दिनों तक चलेगा हाईवे का काम

हाइवे पर करीब 90 दिनों तक काम चलेगा। यानी अगले तीन महीने तक यह डायवर्जन लागू रहेगा। ऐसे में उन लोगों की दिक्कतें बढ़ सकती हैं, जो रोज ऑफिस कैब या प्राइवेट गाड़ियों से गुड़गांव या दिल्ली में अपने दफ्तर आते-जाते हैं। इसके अलावा एयरपोर्ट आने-जाने वाले लोगों को भी एक्स्ट्रा टाइम लेकर चलना पड़ेगा।