ग्रेटर नोएडा की 100 सोसाइटी को प्राधिकरण ने भेजा नोटिस

TOP स्टोरी Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में दर्जनों ऐसी सोसायटी हैं जो बाहर से देखने में शीशमहल की तरह दिखाई देंगी लेकिन जब अंदर जाएंगे तो माज़रा खुद-ब-खुद समझ में आ जाएगा। ऐसे ही कुछ शीशमहल सरीखे सोसायटी पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की नज़र पड़ गई है जिसका नतीज़ा तमाम बिल्डरों को नोटिस के रूप में मिला है। वजह है सोसायटी के अंदर फैली गंदगी यानी कूड़े का निस्तारण नहीं करना। कूड़े को सही तरह से निस्तारित न करने वाली करीब 100 सोसायटियों को Greater Noida प्राधिकरण के हेल्थ विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया है। साथ ही तत्काल जवाब भी मांगा गया है। इनमें से कुछ के संतोषजनक जवाब न मिलने पर कड़ी कार्रवाई भी की गई है।

सर्वे के दौरान मिली खामियां, कूड़े के उचित प्रबंधन पर मांगा जवाब

Greater Noida को साफ सुथरा और क्लीन बनाने के लिए प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर सोसायटियों में कूड़े का निस्तारण कराने के लिए नियमित रूप से अभियान भी चलाया जा रहा है। बल्क वेस्ट जेनरेट करने वालों के यहां से कूड़े के निस्तारण की स्थिति को जानने के लिए Greater Noida प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से सर्वे कराया गया था। जिसमें कुल 96 सोसाइटियों में कूड़े का निस्तारण सही तरह से नहीं हो रहा था। वहीं, रिपोर्ट के आधार पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से नोटिस को भी जारी कर दिया गया है। इस सोसायटियों से जल्द से जल्द जवाब भी मांगा गया है।

इन सोसायटियों को नोटिस किया जा चुका है जारी

जिन बल्क वेस्ट जनरेटरों को नोटिस जारी की गई है, उनमें समृद्धि ग्रांड एवेन्यू, मेफेयर रेजिडेंस, ग्रीन आर्क, निराला इस्टेट, हिमालय प्राइड, नियो टाउन, स्पिंग मेडोस, फ्यूजन होम्स, पूर्वाचल हाइट्स, एवीजे हाइट्स, स्टेलर एमआई, अंसल एमआई, मॉडर्न स्कूल, वनस्थली स्कूल, हिलवुड स्कूल, बेथानी कन्वर्ट स्कूल आदि शामिल हैं। Greater Noida प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने चेतावनी दी है कि सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों को कूड़े का निस्तारण स्वयं करना होगा। लापरवाही की गई तो नियमानुसार स्टेप उठाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: फ़रीदाबाद से कनेक्ट होगी गुरुग्राम मेट्रो..जानिए कब मिलेगी गुड न्यूज़?

दो सोसायटियों पर लगा 21 हजार रूपए का जुर्माना

कूड़े के प्रबंधन में लापरवाही करने पर Greater Noida प्राधिकरण के हेल्थ विभाग ने एटीएस डोल्से पर 20400 रुपए और एस प्लेटिनम पर तकरीबन 800 रुपए का जुर्माना लगाया है।