सबसे लंबे रूट की वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए कितना है किराया

Trending दिल्ली बिहार

सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Vande Bharat Express:
भारतीय रेलवे विभाग ने देश में 34 वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेनों को चल रहा हैं। इसी त्योहारी सीजन में रेलवे ने यात्रियों (Passengers) की सुविधा के लिए फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। वहीं नई दिल्ली से पटना (New Delhi to Patna) के बीच वंदे भारत फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह देश में सबसे लंबे रूट की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः दिवाली के बाद घर जाने वालों के लिए इस ट्रेन में है टिकट

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः दिवाली पर Delhi Metro की टाइमिंग नोट कर लीजिए
आपको बता दें कि त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़भाड़ को देखते हुए रेलवे एक स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस चला रहा है। भारतीय रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे नई दिल्ली से पटना (New Delhi to Patna) के लिए वंदे भारत फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चला रहा है। इसका परिचालन आज से शुरू हो गया है। यह नई दिल्ली से पटना जंक्शन के बीच चल रही है। ट्रेन नंबर 02252/02251 नई दिल्ली-पटना जंक्शन के बीच कुल 6 फेरे लगाएगी और दोनों शहरों के बीच 994 किलोमीटर की दूरी 12 घंटे में पूरी करेगी। इस स्पेशल वंदे भारत ट्रेन के लिए 31 अक्टूबर, 2023 से बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।

सबसे लंबे रूट की वंदे भारत एक्सप्रेस
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह देश में सबसे लंबे रूट की वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) है। यह वंदे भारत एक्सप्रेस सबसे लंबा रूट नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत का है। यह देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस थी जिसे पीएम नरेंद्र मोदी ने 15 फरवरी, 2019 को हरी झंडी दिखाया था। यह नई दिल्ली से वाराणसी की 771 किमी लगभग 8 घंटे में तय करती है। लेकिन नई दिल्ली से पटना ट्रेन का रूट इससे भी लंबा है। इस ट्रेन को खास मकसद के लिए चलाया गया है। वंदे भारत ट्रेनों को अभी शताब्दी के रूट पर ही चलाया जा रहा है क्योंकि इनमें केवल बैठकर सफर करने की व्यवस्था है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) की योजना इसी साल में स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने की बात कहीं है।
जानिए कितना है किराया
नई दिल्ली से यह ट्रेन 11, 14 और 16 नवंबर को सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी। और उसी दिन शाम 7 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन पटना जंक्शन से 12, 15 और 17 नवंबर को सुबह 7:30 बजे चलेगी और उसी दिन शाम को 7 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर इसे स्टॉपेज दिया गया है। इसका एसी चेयर कार (Ac Chair Car) कोच का नई दिल्ली से पटना का किराया 2355 रुपये और एसी एग्जीक्यूटिव (Ac Executive) चेयर कार का किराया 4410 रुपये रखा गया है।

Read Faridabad News, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi