Astro: राहु-शनि युति का आज होगा समापन, ये राशियां होंगी मालामाल
Astro News: आज का दिन ज्योतिषीय दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। आपको बता दें कि आज राहु-शनि युति (Rahu-Shani Yuti) का समापन होने जा रहा है। 29 मार्च, 2025 को कर्मफल के स्वामी और न्यायाधीश शनि (Shani) के मीन राशि (Pisces) में गोचर के बाद उनकी युति वहां बैठे छाया ग्रह राहु से हुई थी। शनि-राहु की इस युति से पिशाच योग (Pishaach Yog) बना था, जिसे शुभ नहीं माना जाता है। आज यानी 18 मई, 2025 से इन दोनों ग्रहों की यह युति और योग भंग हो रही है। इसका कारण यह है कि राहु अपना राशि परिवर्तन कर रहे हैं और वे 18 मई की शाम में 4 बजकर 30 मिनट पर मीन राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे।

ये भी पढे़ंः Vastu Tips: घर में इन जगहों पर रखें मोर पंख, मिलेगा शुभ फल और दूर होगी धन की तंगी
राहु के राशि परिवर्तन के बाद भी इस मायावी ग्रह को शनि का साथ मिलता रहेगा, क्योंकि कुंभ राशि शनिदेव की मूल त्रिकोण राशि है। इस राशि में राहु के रहने के कारण से राहु बली हो जाते हैं और पिशाच योग भंग हो जाता है। इस योग के भंग होने और कुंभ में राहु गोचर का असर यूं तो सभी 12 राशियों पर देखने को मिलता, लेकिन इससे 3 राशियों की किस्मत चमक सकती है और उन्हें मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त हो सकती है। इनके करियर-कारोबार और काम में उन्नति होगी, धन लाभ के योग बनेंगे। आइए जानते हैं, ये राशियां कौन-सी हैं?
मकर राशि
मकर राशि (Capricorn) वालों के लिए कुंभ राशि में राहु गोचर शुभकारी साबित हो सकता है, क्योंकि राहु पर शनि का शुभ प्रभाव बनेगा। शनि और राहु की यह स्थिति इस राशि के जातकों की निर्णय लेने की क्षमता को मजबूत करेगी। भाग्य आपका साथ देगा। निवेश और प्रॉपर्टी से जुड़े कामों में लाभ होगा। काफी समय तक चलने वाले फायदे मिलेंगे। बिजनेस पार्टनरशिप से फायदा होगा, नई योजनाएं सफल होंगी। यह आपकी शक्ति और सफलता का समय सिद्ध होगा। आत्मविश्वास बनाए रखें, लेकिन ज्यादा ओवरकॉन्फिडेंस न दिखाएं, तभी सभी काम सही तरीके से संपन्न हो पाएंगे।
वृषभ राशि
वृषभ राशि (Taurus Horoscope) के लोगों के लिए यह समय धन और करियर में तरक्की का है। इस समय पैसों के मामले में आपको बड़े लाभ होंगे। रुका हुआ धन वापस मिलेगा, निवेश से मुनाफा होगा और नौकरी या बिजनेस में तरक्की के मौके मिलेंगे। प्रमोशन या नई नौकरी का मौका मिल सकता है। अगर आप व्यापार करते हैं, तो विदेशी कनेक्शन से लाभ हो सकता है। स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा, पुरानी बीमारियों से आराम मिलेगा। किसी गुप्त दुश्मन से सावधान रहें, लेकिन घबराएं नहीं क्योंकि ग्रह आपके पक्ष में हैं।
ये भी पढे़ंः Money Plant: क्या मनी प्लांट के साथ तुलसी लगाना सही होता है?
कन्या राशि
कन्या राशि (Virgo) के जातक इस दौरान पहले से अच्छा महसूस करेंगे, जो उनकी जिंदगी में भी दिखाई देगा। पिशाच योग से मुक्ति के बाद राहु के प्रभाव से आपका मानसिक तनाव दूर होगा। स्टूडेंट जातकों की पढ़ाई-लिखाई में आ रही बाधा खत्म होगी। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए समय अच्छा है। नौकरी में स्थिरता आएगी। सरकारी कामों में सफलता मिलेगी। नए अवसर सामने आने से आय के नए रास्ते खुलेंगे। रिश्तों में प्रेम बढ़ेगा, शादी का प्रस्ताव भी आ सकता है। खर्चों को कंट्रोल में रखें और जल्दबाजी में कोई फैसला न लें।
Disclaimer: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसकी विषय सामग्री का ख़बरी मीडिया हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है।

