Asia Cup

Asia Cup: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, कप्तान समेत पूरी टीम की डिटेल्स पढ़िए

T-20 TOP स्टोरी एशिया कप 2025 खेल
Spread the love

Asia Cup: टी-20 एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है।

Asia Cup: टी-20 एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। बता दें कि आज मंगलवार को चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने टीम का एलान किया। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को कप्तान और शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से यूएई में होगी, जबकि भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को मेजबान यूएई के खिलाफ करेगा। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

बुमराह की वापसी, अय्यर-जायसवाल बाहर

आपको बता दें कि घोषित 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लगभग एक साल बाद टी-20 क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। वहीं श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को टीम में जगह नहीं मिल पाई है। इससे पहले भारत ने 2023 में श्रीलंका को हराकर एशिया कप अपने नाम किया था, तब टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे थे और विराट कोहली स्टार खिलाड़ी थे। दोनों ही अब टी-20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं।

Pic Social Media

भारत मेजबान, लेकिन मैच होंगे यूएई में

एशिया कप 2025 का मेजबान भारत है, लेकिन इसके सभी मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे। इसकी वजह भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में तनाव है। आशंका थी कि भारत में मैच होने पर पाकिस्तान टूर्नामेंट का बायकॉट कर सकता था या अपने मुकाबले किसी तीसरे देश में आयोजित कराने की मांग करता। बीसीसीआई ने विवाद से बचने के लिए टूर्नामेंट को यूएई में कराने का फैसला लिया।

बदल गया फॉर्मेट

एशिया कप दो साल बाद खेला जा रहा है। पिछली बार यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में हुआ था, लेकिन इस बार इसे टी-20 फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा। फॉर्मेट बदलने के साथ ही टीम में भी कई नए चेहरे शामिल किए गए हैं।

भारत-पाक भिड़ंत 14 सितंबर को

टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान हैं, जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और हांगकांग शामिल हैं। फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार 14 सितंबर का है, जब भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे।

टीम इंडिया का स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।

ये भी पढ़ेंः Online Food Delivery: ज़ोमैटो-स्विगी को टक्कर देने वाला मार्केट में आ गया!

अब तक 8 बार एशिया कप जीत चुका है भारत

एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी और अब तक यह टूर्नामेंट 16 बार खेला जा चुका है। भारत ने इसमें सबसे ज्यादा 8 बार खिताब अपने नाम किया है, जबकि श्रीलंका ने 6 और पाकिस्तान ने 2 बार खिताब जीता है। इस बार टीम इंडिया खिताब की संख्या को 9 तक पहुंचाने के इरादे से मैदान में उतरेगी।