Asia Cup

Asia Cup: गिल, शर्मा-वर्मा के तूफ़ान में उड़ा पाकिस्तान, दुबई में चक दे इंडिया

TOP स्टोरी एशिया कप 2025 खेल
Spread the love

Asia Cup: एशिया कप 2025 के सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी।

Asia Cup: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच सुपर-4 का दूसरा मुकाबला दुबई में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान द्वारा दिए गए 172 रन के लक्ष्य को महज़ 18.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारत ने सुपर-4 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की, जबकि टूर्नामेंट में यह पाकिस्तान के खिलाफ भारत की लगातार दूसरी जीत रही। ग्रुप स्टेज में भी भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष गरीब को अमीर बना सकता है?

पाकिस्तान की पारी रही फीकी

आपको बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। फखर जमान ने 9 गेंदों में 15 रन बनाए और 21 के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद साहिबजादा फरहान और सैम अयूब ने दूसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की। अयूब 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि फरहान ने अर्धशतक लगाया और टीम को संभाला।

निचले क्रम में मोहम्मद नवाज (21 रन), सलमान अली आगा (17 रन) और फहीम अशरफ (8 गेंदों में 20 रन) ने टीम को 170 के पार पहुंचाया। लेकिन, मध्यक्रम के बल्लेबाज हुसैन तलत सिर्फ 10 रन ही बना पाए। भारत की ओर से शिवम दुबे ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 2 विकेट लिए, जबकि हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Asia Cup: रोमांचक मुकाबले में भारत ने ओमान को 21 रनों से दी मात, आखिरी ओवर में बदला मैच का रुख

अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान पर बरपाया कहर

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत धमाकेदार रही। शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की। अभिषेक ने सिर्फ 24 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए 39 गेंदों में 74 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें छह चौके और पांच छक्के शामिल थे।

शुभमन गिल भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने 28 गेंदों में 47 रन बनाए और 8 चौके लगाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले आउट हो गए, जबकि संजू सैमसन 17 गेंदों में सिर्फ 13 रन ही बना सके। अंत में तिलक वर्मा (30*) और हार्दिक पांड्या (7*) ने भारत को जीत की दहलीज पार कराई।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मैदान में दिखी तल्ख़ी, नहीं मिलाया हाथ

मैच के बाद एक बार फिर वही नजारा देखने को मिला जो ग्रुप स्टेज मैच में हुआ था। भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। टॉस के दौरान भी दोनों टीमों के कप्तानों ने एक-दूसरे से दूरी बनाए रखी। यह व्यवहार दोनों टीमों के बीच मौजूद तनाव को दर्शाता है।

ये भी पढ़ेंः Asia Cup: भारत-पाकिस्तान मैच, टीम इंडिया ने मैच और दिल दोनों जीते

आगे क्या?

अब पाकिस्तान की टीम अपना अगला मुकाबला 23 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेलेगी। वहीं, भारत की अगली भिड़ंत 24 सितंबर को बांग्लादेश से होगी। ऐसे में अब देखना होगा कि कौन सी दो टीमें एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बनाने में सफल होती हैं।