Arvind Kejriwal ने किया बड़ा दावा, बोले-उंगली पर स्याही लगवाने के बाद होगी…
Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) को लेकर बयानबाजी का दौर चल रहा है। राजनीतिक दल अपने पूरे दमखम के साथ प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। साथ ही दिल्ली (Delhi) की जनता से ढ़ेरों वादे कर रहे हैं। इसी बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली के झुग्गी-बस्तियों वाले लोगों को आगाह करते हुए बड़ा दावा किया है। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी वाले यह अफवाह फैला रहे हैं कि अगर लोग 3 हजार रुपए ले लें तो चुनाव आयोग (Election Commission) वाले उनके घर आकर उनका वोट लेकर जाएंगे और उनकी उंगली पर सियाही भी लगा देंगे। आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि अगर आप लोगों ने इनके कहने पर पैसे लेकर घर पर वोट डाल दिया और सियाही लगवा ली तो यह लोग आपके ऊपर केस करके आपको गिरफ्तार भी करवा देंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह लोगों के खिलाफ बहुत बड़ी साजिश है।
ये भी पढ़ेंः Delhi Election: BJP पर केजरीवाल का बड़ा हमला..CEC को लिखी चिट्ठी
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
दिल्ली के झुग्गी-बस्तियों में रहने वाले लोगों के नाम संदेश जारी करते हुए दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सर्वेंट क्वार्टर, धोबी घाट, झुग्गियों से फोन आ रहे हैं कि 3 हजार रुपए ले लो, चुनाव आयोग आपके घर आकर वोट डलवा देगा और बदले में आपकी उंगली पर सियाही भी लगा देगा। केजरीवाल ने कहा, ये आपको फंसाने के लिए बहुत बड़ी साजिश का हिस्सा है। अगर आपने इनके कहने पर सियाही लगवा ली और घर पर वोट डाल दिया तो यह आपको ही गिरफ्तार करवा देंगे। उन्होंने आगे कहा कि अगर आपने इनके बहकावे में आकर बूथ में गए बिना अपनी उंगली पर सियासी लगवा ली तो गिरफ्तार हो जाओगे।
ये भी पढे़ंः CM Mann: चुनावी रैली के दौरान भगवंत मान ने गाया गान, झूम उठे लोग, वीडियो हुआ वायरल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं आपका बड़ा भाई हूं, कल रात सो नहीं सका। मेरी सलाह है कि आप इनके कहे या झांसे में बिलकुल भी न आएं। अगर वे आपको फ्री में पैसे दे रहे हैं, तो ले लें लेकिन उन्हें वोट बिलकुल भी न दें। अगर गलती से भी बीजेपी सरकार आ गई तो वे झुग्गियां हटा देंगे। मुंबई में, उन्होंने एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी धारावी को अपने एक दोस्त को दे दिया है।