CM Dhami ने लैंड जिहाद को लेकर कही बड़ी बात, बोले- हजारों एकड़ सरकारी जमीनों को किया कब्जा मुक्त
CM Dhami: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक पुष्कर सिंह धामी दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में जमकर प्रचार कर रहे हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) अपने चुनावी सभा और रैलियों में जमकर विरोधियों पर निशाना साधते हैं तो वहीं उत्तराखंड (Uttarakhand) में हो रहे विकास कार्य को भी साझा करते हैं। इसी क्रम में दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) राजधानी दिल्ली के आर. के. पुरम और बवाना में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने देवभूमि में लैंड जिहाद (Land Jihad), लव जिहाद और थूक जिहाद (Thook Jihaad) जैसी घटनाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की। सीएम ने हमलावर होते हुए कहा कि उत्तराखंड में हजारों एकड़ जमीन धर्म की आड़ में कब्जा की गई है। सीएम ने इसे लैंड जिहाद बताया।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand की झांकी ने गणतंत्र दिवस परेड में हासिल किया तीसरा स्थान, CM धामी ने दी बधाई
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने चुनावी सभा में कहा कि जब मैं लैंड जिहाद (Land Jihad) की बात करता हूं, तो मुझे ये आप सबको जरूर बताना चाहिए कि लैंड जिहाद (Land Jihad) आखिर है क्या। सीएम धामी ने उत्तराखंड का जिक्र करते हुए कहा कि वहां बहुत सारी जगहों पर किसी धर्म की आड़ में, किसी जगह पर नीली चादर, कहीं पीली चादर तो कहीं हरी चादर चढ़ाकर जंगलों में हजारों एकड़ सरकारी जमीनों को कब्जा किया गया है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सीएम ने बताया कि हमने इसके खिलाफ अभियान चलाया कि सरकारी जमीन पर एक भी जगह अतिक्रमण को किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसे हटाया जाएगा। इस तरह हमने देवभूमि उत्तराखंड में अभी तक साढ़े पांच हजार एकड़ से ज्यादा जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई है।
ये भी पढे़ंः Budget 2025: CM धामी ने बजट 2025 को बताया कल्याणाकारी, बोले-मध्यम वर्ग को मिली बड़ी सौगात
मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) दिल्ली की बवाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र कुमार के समर्थन में रैली में शामिल होने पहुंचे थे। आपको बता दें कि आने वाली 5 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव हैं। इस दिन वोटिंग के बाद तय हो जाएगा कि दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी। वहीं 8 फरवरी को नतीजे सामने आते ही औपचारिक ऐलान भी हो जाएगा कि कौन सा दल सरकार बना रहा है।