राजस्थान के KOTA को हो क्या गया है? पढ़िए पूरी ख़बर

दिल्ली NCR राजस्थान

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Rajasthan Kota News: राजस्थान के कोटा(Kota) में आए दिन सुसाइड के केस पैरेंट्स को चिंता में डाल रहे हैं। डॉक्टर-इंजीनियर का सपना पूरा करने निकले दर्जनों बच्चे हिम्मत नहीं रख पाए और अपनी जिंदगी ख़त्म कर दी। 15 अगस्त 2023 की रात में छात्र ने सुसाइड जैसा ख़तरनाक कदम उठाया।

ये भी पढ़ेंः KOTA जंक्शन..बच्चों के बनते-बिगड़ते सपनों का सच!

ये भी पढ़ेंः Greater Noida में ख़तरनाक जानवर..वीडियो ज़रूर देखिए

मिली जानकारी के अनुसार मृतक छात्र वाल्मीकि जांगिड़ 18 वर्ष का था, जो पिछले साल बिहार से कोटा पढ़ाई करने आया था। छात्र महावीर नगर इलाके में रहकर इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहा था।
8 महीने में यह 22वां मामला
कोटा के महावीर नगर थाना पुलिस ने मृतक छात्र वाल्मीकि जांगिड़ के घरवालों को सूचना दे दी गई है। परिवार के लोगों के आ जाने के बाद मृतक छात्र का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। कोटा में छात्रों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा प्रशासन का हर प्रयास फेल होता दिख रहा है। पिछले 8 महीने में यह 22वां मामला है।
एक महीने में तीसरी घटना
कोटा में एक महीने के अन्दर यह तीसरी घटना है। अगस्त का महीना अभी आधा ही बीता है कि तीन छात्रों ने सुसाइड कर लिया है और साल में 22 छात्रों ने मौत को गले लगा लिया है। 1 अगस्त को नीट की तैयारी कर रहे मनजोत सिंह की ‘खुदकुशी’ का मामला सामने आया था। लेकिन माता-पिता ने हत्या का शक जताया है।

उनका आरोप है कि उनके बच्चे की हत्या की गई है। बच्चे के मुंह पर पॉलीथिन थी और हाथ पीछे बंधे हुए थे तो यह खुदकुशी कैसे हो सकती है। मामले जांच करते हुए पुलिस ने मृतक छात्र के क्लासमेट, हॉस्टल के मालिक समेत 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi