विश्व पुस्तक मेले में एंकर रवि मिश्रा की किताब ‘अधूरे से पूरे’ की धूम

TV

देश के जाने माने न्यूज एंकर रवि मिश्रा की कविताओं के संग्रह अधूरे से पूरे की लॉन्चिग विश्व पुस्तक मेला 2024 प्रगति मैदान में संपन्न हुई। बतौर टीवी एंकर और पत्रकार रवि मिश्रा से खबरें तो सभी ने बहुत सुनी और देखी हैं , लेकिन एक कवि के रूप में रवि विश्व पुस्तक मेले में नजर आए। खबरों की व्यस्त दुनिया के बीच साहित्य की दुनिया में इस पुस्तक के माध्यम से रवि ने एक नई और अलग कोशिश की है।

अधूरे से पूरे के प्रकाशक प्रभात प्रकाशन के निदेशक प्रभात कुमार और पीयूष कुमार भी पुस्तक लोकार्पण मंच पर मौजूद रहे । इसके अलावा देश के दो जाने माने लेखक, रचनाकार और पत्रकार विष्णु शर्मा और नीरज बधवार ने अधूरे से पूरे पुस्तक पर रवि मिश्रा के साथ रोचक चर्चा की। किताब के बारे में बताते हुए रवि में कहा कि ये किताब जीवन के हर भाव और रंग को समेटे हुए हैं जिससे हर वर्ग का पाठक खुद को जुड़ा हुआ महसूस करेगा ।

जीवन दर्शन से लेकर राजनीतिक , सामाजिक , मानवीय और आध्यात्मिक हर विषय पर करीब 100 कविताएं इस संग्रह में हैं। रवि की किताब अधूरे से पूरे में की एक खास बात ये है कि भोजपुरी भाषा और अंग्रेजी की कुछ क्लासिक कविताओं को भी अलग सेक्शन में स्थान दिया गया है जो एक अनोखा प्रयोग है ।

रवि मिश्रा वर्तमान में tv9 भारतवर्ष में सीनियर एंकर और ड्यूटी एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। 16 साल के टीवी एंकरिंग के अपने करियर में रवि में इससे पहले रिपब्लिक भारत, न्यूज18, आजतक, भास्कर, जी न्यूज, ईटीवी जैसे बड़े मीडिया समूह में काम किया है । एक लेखक और कवि के रूप में उनकी ये किताब अधूरे से पूरे एक नई कोशिश है।