Anchor Jyoti Taneja: टीवी न्यूज़ इंडस्ट्री की तेज तर्रार एंकर ज्योति तनेजा(Jyoti Tanja) ने अपनी नई पारी शुरू कर दी है। ज्योति ने फिलहाल किसी चैनल पर नज़र नहीं आएंगी बल्कि उन्होंने खुद का यू-ट्यूब चैनल शुरू कर दिया है। ज्योति तनेजा ने X पर इसकी पुष्टि भी की है।
पिछले 18 में अलग अलग न्यूज़ चैनलों का हिस्सा रहीं ज्योति तनेजा ने करियर की शुरुआत जैन टीवी(Jain TV) से की थी। उसके बाद वो इंडिया न्यूज(India News) की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा रहीं। इंडिया न्यूज़ के बाद ज्योति ने CNEB का रुख किया और 2 सालों तक धारदार एंकरिंग-रिपोर्टिंग की। CNEB के बाद ज्योति तनेजा ABP News से जुड़ गईं और 8 सालों की लंबी पारी खेली। इस दौरान ज्योति ने एंकरिंग के साथ-साथ ग्राउंड रिपोर्टिंग भी की।
![](https://khabrimedia.com/wp-content/uploads/2025/01/jyoti2.png)
अन्ना आंदोलन, निर्भया केस, किसान आंदोलन से ज्योति को एक अलग पहचान मिली। कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सुनिए योगी जी, आज की बात, मुंबई लाइव,24 घंटे 24 रिपोर्टर, नमस्ते भारत जैसे प्रमुख शो होस्ट किए। एबीपी के बाद ज्योति का अगला पड़ाव न्यूज़ नेशन(News Nation) रहा। अपने साढ़े 4 साल के सफर में ज्योति, हिमाचल चुनाव, मोदी पर देश का मूड जैसे अहम प्रोग्राम्स का हिस्सा रहीं। और अब ज्योति तनेजा एक बार फिर से ग्राउंड रिपोर्टिंग पर नज़र आएंगी लेकिन अपने खुद के यू-ट्यूब चैनल के लिए। ज्योति तनेजा का यू-ट्यूब लिंक है- https://www.youtube.com/@Jyotitanejabhasin03?sub_confirmation=1
ख़बरी मीडिया की तरफ से ज्योति तनेजा को नई पारी के लिए ढेरा सारी शुभकामनाएं।