अमृतसर पुलिस ने किया नशा तस्करी के रैकेट का पर्दाफाश, करोड़ो की हेरोइन, 9 लाख रुपये ड्रग मनी समेत 4 गिरफ़्तार

पंजाब

Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Chief Minister Bhagwant Singh Mann) के दिशा-निर्देशों पर नशों के खिलाफ अमृतसर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पंजाब पुलिस ने नशा तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए 3 किलो हेरोइन और 9 लाख रुपए की ड्रग मनी समेत 4 व्यक्तियों को गिरफ़्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ेंः Punjab News: मुख्यमंत्री तीर्थ योजना पर सवाल पर CM मान का HC में जवाब

Pic Social Media

पुलिस कमिश्नर (C.P.) अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि गिरफ़्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान अमृतसर, लोहगढ़ के विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की, अमृतसर (Amritsar) के गाँव होशियार नगर के निवासी रशपाल सिंह, अमृतसर की वरयाम सिंह कॉलोनी के निवासी गौरव उर्फ काली और दुरग्याना आबादी, अमृतसर के निवासी साहिल कुमार उर्फ मंथन के रूप में हुई है। हेरोइन बरामद करने के अलावा पुलिस टीमों ने उनकी इन्नौवा कार (पी.बी. 11ए.एक्स.7843) को भी ज़ब्त किया है, जिसमें वह हेरोइन की खेप सप्लाई करने जा रहे थे।
सी.पी. गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने आगे जानकारी दी कि ठोस सूचनाओं के आधार पर डी.सी.पी. इन्वेस्टिगेशन हरप्रीत सिंह मंडेर और ए.डी.सी.पी. सिटी-3 अभिमन्यु राणा की निगरानी अधीन सी.आई.ए. स्टाफ-1 की पुलिस टीमों द्वारा रेलवे स्टेशन अमृतसर के पीछे स्थित गोल बाग़ के क्षेत्र में विशेष पुलिस चैकिंग के दौरान चारों मुलजिमों को गिरफ़्तार कर लिया गया, जब वह अपनी इन्नौवा कार में हेरोइन की खेप पहुँचाने जा रहे थे।
सी.पी. भुल्लर ने कहा कि गिरफ़्तार मुलजिम रशपाल सिंह पहले ही अमृतसर ग्रामीण और तरन तारन में चोरी और एनडीपीएस एक्ट के दो आपराधिक मुकदमों का सामना कर रहा है। उन्होंने आगे बताया कि अगले-पिछले संबंधों का पता लगाने और ड्रग सप्लायरों, डीलरों और उनके खरीददारों के समूचे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए आगे की जांच जारी है। पकड़े गए मुलजिमों द्वारा अब तक हासिल की गई नशीले पदार्थों की खेपों की कुल मात्रा का पता लगाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
बता दें कि इस सम्बन्धी थाना डी डिविजऩ अमृतसर में एन.डी.पी.एस एक्ट की धाराएं 21-सी, 27-ए और 29 के अंतर्गत एफआईआर नं. 143 तारीख़ 10-12-2023 दर्ज है।

इस तस्करी गिरोह के एक प्रमुख मेंबर को अमृतसर के गाँव भैणी के क्षेत्र से गिरफ़्तार किया है। यह जानकारी सीपी अमृतसर (CP Amritsar) गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने दी।
गिरफ़्तार किए गए व्यक्ति की पहचान अमृतपाल सिंह उर्फ कालू (28) निवासी गाँव भुल्लर जि़ला तरनतारन के तौर पर हुई है। गिरफ़्तार मुलजिम अलग-अलग जिलों में एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) और मार-पीट से सम्बन्धित कम से कम आठ आपराधिक मामलों में शामिल था। पुलिस टीम द्वारा उसके पास से .32 बोर के 13 पिस्तौलें और 26 मैगज़ीनों समेत दो जिंदा कारतूस बरामद करने के अलावा उसकी हुंडयी आई-20 कार भी ज़ब्त की गई है।
सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पंजाब में आपराधिक तत्वों को सप्लाई करने के लिए मध्य प्रदेश से ग़ैर- कानूनी हथियारों की तस्करी किए जाने सम्बन्धी मिली गुप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए डीसीपी इन्वेस्टिगेशन हरप्रीत सिंह मंडेर और एडीसीपी सिटी-2 प्रभजोत सिंह विर्क, एसीपी वैस्ट कमलजीत सिंह औलख के नेतृत्व में सीआईए-2 की पुलिस टीम ने विशेष मुहिम चलाकर गाँव भैणी, थाना छेहरटा, अमृतसर से उक्त मुलजिम को काबू कर लिया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ़्तार किए गए मुलजिम ने खुलासा किया कि वह मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से 35,000 रुपए में एक पिस्तौल खरीद कर पंजाब में 50,000 रुपए में बेचता था। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस टीमों द्वारा इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने, हथियारों की खरीद और सप्लाई की श्रृंखला को तोडऩे के लिए जांच जारी है।
इस सम्बन्धी एफआईआर नं. 273 तारीख़ 10-12-2023 को शस्त्र अधिनियम की धारा 25/54/59 के अंतर्गत थाना छेहरटा, अमृतसर में मामला दर्ज किया गया है।