अमित शाह ने बताया..एमपी में बीजेपी का CM चेहरा कौन?

मध्यप्रदेश

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

Madhya Pradesh:  मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुत कम वक्त बचा है। इसे देखते हुए बीजेपी ने कमर कस ली है। उधर कांग्रेस भी इस बार पूरे जोर से मैदान में उतरने की तैयारी कर चुकी है। जहां तक मुख्यमंत्री के चेहरे की बात है तो कांग्रेस की तरफ से कमलनाथ और बीजेपी की तरफ से शिवराज सिंह चौहान होंगे। लोग यही मानकर चल रहे हैं।

ये भी पढ़ें: MP Election: मध्यप्रदेश चुनाव: BJP को मिला नया कप्तान ?

लेकिन इसी बीच गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी का मध्यप्रदेश में चेहरा कौन होगा इसको लेकर बड़ा बयान दिया है। अमित शाह से पत्रकारों ने 2023 में सीएम पद के चेहरे को लेकर सवाल किया। तो उन्होंने इस बात के संकेत दे दिए हैं कि फिलहाल शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ही पार्टी मध्यप्रदेश का चुनाव लड़ेगी। 

अमित शाह ने मुस्कुराते हुए कहा कि अभी शिवराज सिंह चौहान ही मुख्यमंत्री हैं और अभी हम चुनाव में हैं। पार्टी ही पार्टी का काम करेगी। मेरा आप सभी से अनुरोध है कि मोदी और शिवराज जी के नेतृत्व में जो कुछ भी हुआ है। उसे आप जनता तक पहुंचाएं। अमित शाह के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में सब अपने अपने तरीके से इसके मायने निकाल रहे हैं।

READ: Madhya Pradesh-Amit Shah-CM Shivraj-Bhopal-khabrimedia- Top news-Latest political news