कल से खुलेंगे दिल्ली के सभी स्कूल,सुबह इतने बजे से शुरू होंगी क्लास

दिल्ली

Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में चल रही विंटर वेकेशन (winter vacation) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है जिसके अनुसार अब दिल्ली में सोमवार यानी कि 15 जनवरी से सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को फिर से खोलने की आदेश जारी कर दिया है। इस संबंध में एक ऑफिशियल सर्कुलर को भी जारी किया गया है।
ये भी पढ़ेंः Weather Update: दिल्ली से पंजाब, ठंड से कब मिलेगी राहत..पढ़िए


स्कूलों को हिदायत दी गई है कि कक्षाओं का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे होगा। यह समय अवधि दो पालियों में चलने वाले स्कूलों पर भी लागू होगा। दिल्ली में पांचवीं से ऊपर तक की कक्षाएं 10 जनवरी से चल रही हैं। पांचवीं तक के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां हैं या फिर कक्षाएं ऑनलाइन चल रही हैं। सोमवार से स्कूल नियमित तौर पर चलेंगे। इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने सर्कुलर जारी किया है।

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय के आदेश में कहा गया है, “यह निर्देशित किया जाता है कि सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के सभी छात्र 15/01/2024 (सोमवार) से अपने संबंधित स्कूलों में फिजिकली वापस कक्षाओं में शामिल होंगे। इसमें नर्सरी, केजी और प्राइमरी कक्षाएं भी शामिल हैं।”