दिल्ली मेट्रो में सफ़र करने वाले..ये ख़बर ध्यान से पढ़ें

दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर है। आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रों (Delhi Metro) में सफर करने वाले लोगों को अगले एक सप्ताह तक अतिरिक्त समय लेकर चलना होगा। क्योंकि गणतंत्र दिवस को देखते हुए मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जिससे मेट्रो स्टेशन (Metro Station) के प्रवेश में आपको अतिरिक्त समय लग सकता है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने मेट्रो यात्रियों से अपील की है कि स्टेशन के बाहर लंबी लाइनें लगाने की संभावना को देखते हुए वह अपने गंतव्य तक समय पर पहुंचने के लिए थोड़ा ज्यादा समय लेकर घर से निकलें।
ये भी पढ़ेंः 22 जनवरी को दिल्ली AIIMS जाने वाले..पहले ये खबर पढ़ लीजिए

Pic Social Media

आपको बता दें कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) के कारण दिल्ली (Delhi) के मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करने वाले यात्रियों की जांच बढ़ा दी गई है। सीआईएसएफ यात्रियों की दोहरी जांच के बाद ही स्टेशन में एंट्री दे रहे हैं। इससे यात्रियों के जांच करने में थोड़ा समय लग जा रहा है। सुरक्षा जांच के चलते भीड़ वाले स्टेशनों पर पीक आवर्स में लंबी लाइनें लग रही है। आने वाले दिनों में यह सुरक्षा जांच का दायरा और भी बढ़े जाएगा। इससे यात्रियों को सुरक्षा जांच के चलते स्टेशन के प्रवेश में भी सामान्य दिनों की तुलना में ज्यादा समय लगता है।

हाई अलर्ट पर एजेंसियां

गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए सभी सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट मोड़ पर हैं। डीएमआरसी ने कहा कि इसकी वजह से यात्रियों को परेशानी हो सकती है लेकिन ऐसे में लोगों की सुरक्षा प्राथमिकता है। इसलिए यात्रियों से अपील की गई है कि वह सुरक्षा जांच के समय सुरक्षाकर्मियों का सहयोग करें। सहयोग में कमी के कारण अनावश्यक देरी हो सकती है। इसके लिए घर से थोड़ा ज्यादा समय लेकर निकलें।

गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सुरक्षा खाका तैयार

26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर एजेंसिया बेहद सतर्क हैं। सुरक्षा का पूरा खाका तैयार हो गया है। हालत यह है कि तीन लेयर में सुरक्षा स्थल का घेरा बनाया जा रहा है। कर्तव्यपथ पर सैकड़ों फेशियल रिकॉग्निशन कैमरों से संदिग्धों पर नजर रहेगी। इंडिया गेट (India Gate) पर सुरक्षा कारणों से मोबाइल कंट्रोल से मॉनिटरिंग भी होगी। सुरक्षा व्यवस्था के तहत सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे निगरानी करेंगे। करीब सात हजार कर्मियों की तैनाती की गई है। राजधानी के सभी संवेदनशील जगहों पर गश्त बढ़ा दी गई है।