अक्षय कुमार ने कहा- ‘यह दान नहीं, मेरी सेवा है’
Akshay Kumar: पंजाब इन दिनों भारी बारिश और बाढ़ की आपदा से जूझ रहा है। इस प्राकृतिक संकट ने 23 जिलों के हजारों गांवों को प्रभावित किया है, जिसमें 43 लोगों की जान जा चुकी है। इस मुश्किल घड़ी में बॉलीवुड सितारों ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है। अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए 5 करोड़ रुपये दान करने की घोषणा की है, जिससे राहत सामग्री खरीदने में मदद मिलेगी।

अक्षय कुमार का भावुक संदेश
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इस दान को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, ‘मैं इस पर अपने विचार पर कायम हूं। हां, मैं पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री खरीदने के लिए 5 करोड़ रुपये दे रहा हूं, लेकिन मैं कौन होता हूं किसी को ‘दान’ देने वाला? जब मुझे मदद का हाथ बढ़ाने का मौका मिलता है, तो मैं खुद को धन्य महसूस करता हूं। मेरे लिए यह मेरी सेवा है, मेरा एक छोटा सा योगदान। मैं प्रार्थना करता हूं कि पंजाब में मेरे भाइयों और बहनों पर आई यह प्राकृतिक आपदा जल्द ही दूर हो जाए। रब मेहर करे।’
पहले भी आपदा में आगे आ चुके हैं अक्षय
गौरतलब है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हमेशा आपदा राहत कार्यों में सबसे आगे रहते हैं। उन्होंने चेन्नई बाढ़, कोविड-19 महामारी और ‘भारत के वीर’ पहल के जरिए शहीद सैनिकों के परिवारों की मदद जैसे कई मौकों पर बड़े योगदान दिए हैं। अक्षय की यह पहल एक बार फिर दिखाती है कि वह सिर्फ पर्दे पर नहीं, वास्तविक जीवन में भी हीरो हैं।
ये भी पढ़ेंः Air India: एयर इंडिया का धमाकेदार ऑफर, कम पैसे बैंकॉक, दुबई, सिंगापुर, हांगकांग की सैर
अन्य सितारों ने भी बढ़ाया मदद का हाथ
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के अलावा कई अन्य बॉलीवुड सितारों ने भी पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए कदम उठाए हैं। अभिनेता दिलजीत दोसांझ, सोनू सूद, रणदीप हुड्डा और गायक करण औजला ने इस संकट में सहायता प्रदान की है। इसके साथ ही, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने अपनी फिल्म ‘मेहर’ की पहले दिन की कमाई को बाढ़ पीड़ितों के लिए दान करने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ेंः Nepal: नेपाल में फेसबुक, X-इंस्टाग्राम पर बैन, वजह जान लीजिए
पंजाब में बाढ़ के बाद कैसे हालात?
पंजाब के राजस्व, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन मंत्री हरदीप सिंह मुंडियन ने कहा कि बाढ़ ने 23 जिलों के 1,902 गांवों को प्रभावित किया है, जिससे 3.84 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। राहत और बचाव कार्यों के तहत अब तक 20,972 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। हालांकि, बाढ़ के कारण मृतकों की संख्या 43 तक पहुंच चुकी है, और स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।

