Air India

Air India: एयर इंडिया के मुसाफिरों के लिए अच्छी खबर आ गई

TOP स्टोरी Trending बिजनेस
Spread the love

Air India: अगर आप हवाई यात्रा पर जा रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है।

Air India News: अगर आप हवाई यात्रा (Air Travel) पर जा रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है। बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) ने अपनी बैगेज पॉलिसी (Baggage Policy) में बड़ा बदलाव किया है, जिसके अनुसार यात्रियों के लिए चेक-इन बैगेज (Check-In Baggage) की सीमा को बढ़ा दिया गया है। एयर इंडिया की ओर से यह कदम यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के लिए उठाया गया है।
ये भी पढ़ेः Airport: इस एयरपोर्ट पर 10 रुपए में चाय..20 रुपए में मिल रहा समोसा

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

एयर इंडिया (Air India) के पहले नियम के मुताबिक, अब एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) अपने यात्रियों को 30 किलोग्राम चेक-इन बैगेज और 7 किलोग्राम केबिन बैगेज की सुविधा देगा। पहले, एयर इंडिया के नियमों के अनुसार यात्रियों को केवल 20 किलोग्राम तक का चेक-इन बैगेज अनुमति था। लेकिन, अब 10 किलोग्राम अतिरिक्त बैगेज की सुविधा दी गई है।

इसके साथ ही, बैगेज पॉलिसी (Baggage Policy) में यह बदलाव किया गया है कि यात्री दो केबिन बैग तक ले जा सकते हैं, लेकिन दोनों बैगों का कुल वजन 7 किलोग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए। इसमें लैपटॉप बैग, हैंडबैग, बैकपैक या छोटे आकार के बैग शामिल हैं। एयर इंडिया ने यह भी स्पष्ट किया है कि केबिन बैगेज का आकार 40 सेमी x 30 सेमी x 10 सेमी से अधिक नहीं होना चाहिए, ताकि ये आराम से सामने वाली सीट के नीचे फिट हो सकें।

बच्चों के साथ यात्रा करने वाले परिवारों को अतिरिक्त छूट

इसके अलावा, बच्चों के साथ यात्रा (Travel) करने वाले परिवारों के लिए अतिरिक्त छूट भी दी गई है। उन्हें 10 किलोग्राम अतिरिक्त बैगेज की अनुमति होगी, जिसका मतलब है कि वे कुल 47 किलोग्राम तक बैगेज ले जा सकते हैं। इसमें 40 किलोग्राम चेक-इन बैगेज और 7 किलोग्राम केबिन बैग शामिल होंगे।

ये भी पढ़ेः Ghaziabad के हिंडन एयरपोर्ट से 3 और शहरों के लिए उड़ेगी फ्लाइट

हर फ्लाइट पर उपलब्ध नहीं होगी यह सुविधा

हालांकि, यह सुविधा हर फ्लाइट (Flight) पर उपलब्ध नहीं होगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) ने बताया कि बैगेज पॉलिसी में यह बदलाव केवल भारत से मिडिल ईस्ट और सिंगापुर के बीच इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर लागू होगा। अन्य उड़ानों पर बैगेज पॉलिसी पहले जैसी ही रहेगी, जिसमें 20 किलोग्राम चेक-इन बैगेज और 7 किलोग्राम केबिन बैगेज की सुविधा होगी।