महाराष्ट्र जाने के लिए IGI एयरपोर्ट जाने की ज़रूरत नहीं..NCR में यहाँ से मिलेगी डायरेक्ट फ्लाइट

Trending गाज़ियाबाद दिल्ली NCR महाराष्ट्र

Ghaziabad News: महाराष्ट्र जाने वाले लोगों के लिए अच्छी और राहत भरी खबर है। जल्द ही आपको महाराष्ट्र जाने के लिए IGI एयरपोर्ट जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। आपको बता दें कि बहुत ही जल्द गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट (Hindon Airport) से आदमपुर और महाराष्ट्र (Maharashtra) के नांदेड़ (Nanded) और अयोध्या (Ayodhya) के लिए फ्लाइट मिलने लगेगी। हिंडन एयरपोर्ट से पंजाब के लुधियाना बठिंडा और राजस्थान के किशनगढ़ शहर के लिए गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट सीधी फ्लाइट मिलेगी। क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान के अंतर्गत हिंडन एयरपोर्ट को हवाई सेवा के माध्यम से देश के अन्य शहरों से भी कनेक्ट किया जा रहा है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा में प्लॉट लेने वाले..पहले ज़रूरी ख़बर पढ़ कीजिए

Pic Social Media

जानिए पूरी खबर

आपको बता दें कि गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट (Hindon Airport) से पंजाब के लुधियाना, बठिंडा और राजस्थान के किशनगढ़ शहरों के लिए फ्लाइट सेवा शुरु हो गई है। राजस्थान के अजमेर स्थित किशनगढ़ शहर के लिए फरवरी के दूसरे सप्ताह में हवाई सेवा शुरू हुई थी इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अजमेर में गरीब नवाज ख्वाजा मोइनुद्दीन हजरत हसन चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाने गए थे। किशनगढ़ के लिए स्टार एयरलाइंस के द्वारा हवाई सेवाएं शुरू की गई है। स्टार एयरलाइंस के मुताबिक अब बहुत ही जल्द हरियाणा के हिसार में स्थित आदमपुर और महाराष्ट्र के नांदेड़ शहरों के लिए भी अगले माह मार्च से हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी।

उत्तर भारत से भी जोड़ने की तैयारी

हिंडन एयरपोर्ट के अधिकारी के कहा कि क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान के अंतर्गत हिंडन एयरपोर्ट को नॉर्थ इंडिया से भी बेहतर कनेक्टविटी दी जाएगी। इसमें अयोध्या, लखनऊ, आजमगढ़, मुरादाबाद शहरों को जोड़ने की तैयारी है। इसके लिए लाइसेंस लेने की प्रक्रिया जारी है। हैदराबाद, कोलकाता और गोवा के लिए भी हवाई यात्रा शुरू की जाएगी। गाजियाबाद दिल्ली एनसीआर का एक प्रमुख शहर है। यहां से देश के कई शहरों के लिए लोगों को ट्रेन से सफर करना पड़ता है। अन्य शहरों के लिए भी जल्द हवाई यात्रा शुरु होने से लोगों को बड़ी राहत मिल जाएगी। आपको बता दें कि राजस्थान के किशनगढ़ जाने के लिए किराया दो हजार रुपये है। इससे लोगों का समय और पैसे दोनों की बचत होगी।