नोएडा की यूनिवर्सिटी में छात्रा को कुचलने वाला अरेस्ट

Trending उत्तरप्रदेश ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा

Noida University News: नोएडा की महर्षि यूनिवर्सिटी में हिट एंड रन (Hit And Run) कर फ़रार होने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। दरअसल कल कुछ छात्राएं कैंपस में खड़ी दिखाई दे रही थी, इसी दौरान एक कार लड़कियों को कुचलती हुई फ़रार हो गई । पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) के आधार पर कार ड्राइवर का पता लगाया जिसके बाद आरोपी ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया गया।
ये भी पढ़ेः Greater Noida में समोसा पार्टी पड़ी महंगी..20 से ज्यादा टीचर बीमार

Pic Social Media

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) जिले में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। नोएडा की महर्षि यूनिवर्सिटी के कैंपस में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर गाड़ी ने 2 छात्राओं को टक्कर मार दी। इसके बाद आरोपी कार ड्राइवर मौके से गाड़ी समेत फरार हो गया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी सामने आया है। इस मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। पीड़ित छात्रों के साथ यूनिवर्सिटी ने भी पुलिस में शिकायत दी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा में हिट एंड रन का मामला थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के महर्षि यूनिवर्सिटी (Maharishi University) का है। यह मूलरूप से बनारस की रहने वाली स्तुति त्रिपाठी (Stuti Tripathi) नोएडा के सेक्टर-110 स्तिथ महर्षि यूनिवर्सिटी में बीकॉम फर्स्ट ईयर की छात्रा है। पीड़ित के चाचा अनुपम मिश्रा सुप्रीम कोर्ट में वकील है।

Pic Social Media

फॉर्च्यूनर कार ने मारी टक्कर

महर्षि विश्वविद्यालय (Maharishi University) कैंपस में हुए हिट एंड रन मामले में घायल छात्रा के चाचा अनुपम त्रिपाठी ने बताया कि उनकी भतीजी स्तुति विश्वविद्यालय में बी कॉम प्रथम वर्ष की छात्रा है। 30 दिसंबर को वह दोस्तों के साथ विश्वविद्यालय के कैंपस में सड़क पर खड़ी थी।

तभी पीछे से एक सफेद रंग की फॉर्च्यूनर (Fortuner) कार तेज रफ्तार से आई और स्तुति व उसकी सहेलियों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि 2 छात्रा थोड़ी दूर जाकर गिरी। छात्रा के सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से में चोट आई है। घायल को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

पीड़िता के चाचा ने बताया कि हमने पुलिस (Police) के साथ यूनिवर्सिटी में भी शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।