इस चैनल से नए सफ़र की शुरुआत करेंगे ABP के विकास भदौरिया!

TV

एबीपी न्यूज़(ABP News) से वरिष्ठ पत्रकार विकास भदौरिया का सफ़र ख़त्म हो चुका है। विकास भदौरिया..चैनल में बतौर एडिटर (नेशनल अफेयर) अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। विकास बीजेपी, संघ परिवार, पीएमओ कवर कर रहे थे। मिला जानकारी के मुताबिक विकास भदौरिया जल्द ‘एनडीटीवी’ (NDTV) के साथ अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। वह यहां पर सीनियर एडिटर के तौर पर जॉइन करेंगे। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 

विकास भदौरिया ने मीडिया में अपने करियर की शुरुआत ‘सहारा समय’ (Sahara Samay) न्यूज चैनल से की थी। इसके बाद वह ‘चैनल7’ से जुड़ गए। वर्ष 2006 में वह स्टार न्यूज (अब एपीबी) से जुड़ गए और तब से यहां अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। बता दें कि मीडिया में जाना-माना नाम विकास अब तक तमाम राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय मामलों को कवर कर चुके हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें अब तक तमाम अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है।

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के इटावा के रहने वाले विकास भदौरिया की पढ़ाई-लिखाई ग्वालियर से हुई है। उन्होंने ग्वालियर के एमलबी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। फिलॉसफी में पोस्ट ग्रेजुएट विकास भदौरिया ने दिल्ली स्थित ‘YMCA’ कॉलेज से पत्रकारिता की पढ़ाई की है, जहां वह अपने बैच के टॉपर रहे थे। 

ख़बरीमीडिया की तरफ से विकास भदौरिया को नई पारी के लिए अग्रिम शुभकामनाएं।