लोकसभा चुनावी मोड में AAP..पार्टी में 500 से ज़्यादा पदों पर भर्ती

पंजाब

Punjab News: देश के सभी दल लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एक्शन मोड़ में आ गए हैं। इसी क्रम में पंजाब (Punjab) में सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) भी इलेक्शन मोड आ गई है। इसी साल होने वाले एक के बाद एक तीन अहम चुनावों से पहले पार्टी ने संगठन को मजबूत करने की कोशिश की है। इसके साथ ही आप ने पंजाब के सभी जिलों के लिए जत्थेबंधक ढांचे का ऐलान कर दिया है। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने 500 के करीब पदों पर एक साथ नियुक्ति की है।
ये भी पढ़ेंः आयकर भवन चंडीगढ़ में धूमधाम से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस

Pic Social Media

पंजाब राज्य स्तरीय कार्यकारिणी (Punjab State Level Executive) में भी कुछ नए चेहरों को भी मौका मिला है। राज्य स्तरीय इकाई में खजांची, जॉइंट सचिव व एक दर्जन से अधिक विंगों के प्रधान शामिल है। प्रीति मल्होत्रा को महिला विंग का प्रधान बनाया गया है। यह ऐलान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. संदीप पाठक व राज्य कार्यकारी प्रधान प्रिंसिपल बुधराम की ओर से लिया गया है।

ऐसे किया संगठन को मजबूत

आप को पंजाब की कुर्सी संभाले दो साल हो गए हैं लेकिन अभी तक जिला स्तर पर सभी इकाइयों का गठन नहीं किया गया था। इस साल लोकसभा, निकाय व पंचायत चुनाव तीनों होने हैं। यह तीनों चुनाव सरकार के लिए भी परीक्षा के जैसे ही हैं। ऐसे में पार्टी किसी भी तरह के रिस्क नहीं लेना चाह रही है। इसलिए पहल के आधार पर संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम किया गया है। पार्टी ने बुद्धिजीवी विंग, यूथ विंग,स्पोर्ट्स विंग, महिला विंग, इवेंट इंचार्ज, मीडिया इंचार्ज व सह इंचार्ज पदों पर नियुक्ति की है।

इन लोगों को मिली अहम जिम्मेदारी

इस दौरान मुकेश कुमार को खजानची, दविदर जीत सिंह लाडी, अमरीक सिंह, बलजिंदर कौर, बरी सलमानी, कर्नल सराई, जस्टिस जोरा सिंह व जेपी सिंह को सूबा सचिव लगाया गया है। इसके अलावा नील गर्ग को ट्रेड विंग का प्रधान, कुलवंत बाजीगर विमुक्त जाति विंग प्रधान व यशपाल को स्वर्णकार संघ का प्रधान बनाया गया है।

Pic Social Media
Pic Social Media