IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका लेकिन अभी तो ये नहीं पता चला सका है कि वो चौथी टीम (Fourth Team) कौन सी होगी जिसे प्लेऑफ (Playoffs) का टिकट मिलेगा। चौथे स्थान के लिए अभी तक कुल 4 दावेदार है जिसमें सबसे मजबूती के साथ चेन्नई (Chennai) की टीम खड़ी है जिसे बस अपना आखिरी मैच जीतना है। तो वहीं दूसरे नंबर जो सबसे बड़ी दावेदार है वो है बेंगलुरु (Bengaluru) की टीम जिसे अपने आखिरी मैच में सीएसके को हर हाल में बड़े अंतर से हराना होगा।
ये भी पढ़ेः संन्यास पर पहली बार बोलें किंग कोहली, इस बात ने फैंस को किया इमोशनल!
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
वहीं लखनऊ और दिल्ली की टीम प्लेऑफ में बनी हुई है लेकिन उसका रन रेट कम होने की वजह से टॉप 4 में जाना थोड़ा मुश्किल लग रहा है। लेकिन चेन्नई (Chennai) के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि अगर बेंगलुरु में बारिश मैच में बाधा डालती है तो ऐसे में बेंगलुरु टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और धोनी सेना आसानी से प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।
Accuweather के अनुसार, स्टेडियम के चारों ओर 99 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे, “दोपहर में कुछ बारिश और गरज के साथ बारिश होगी।” शाम के समय बारिश की 74 फीसदी संभावना है जबकि तापमान में 30-34 डिग्री सेल्सियस का उतार-चढ़ाव रहेगा। वहीं, रात में 100 फीसदी बादल छाए रहेंगे और बारिश की करीब 62 फीसदी संभावना है। कुछ जगहों पर आंधी भी आ सकती है।
इस बीच, रात में तापमान गिरकर 21-22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। यदि बारिश नहीं हुई तो लगातार बारिश से पूरे खेल की संभावना कम हो सकती है। आईपीएल खेलने की शर्तों के अनुसार, सबसे छोटा खेल पांच ओवर का हो सकता है जो रात 10:56 बजे तक शुरू हो सकता है।
अगर मौजूदा स्थिति को देखें तो सीएसके (CSK) के पास 14 पॉइंट्स हैं। वहीं आरसीबी के पास 12 पॉइंट्स हैं। सीएसके ने इस सीजन में अभी तक 13 मैच खेले हैं। इस दौरान उसने 7 मैच जीते हैं और 6 में हार का सामना किया है। वह पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। आरसीबी (RCB) ने 13 मैच खेले हैं। उसने 6 मैच जीते हैं और 7 में हार का सामना किया है। वह पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है।
ये भी पढ़ेः राहुल द्रविड़ के बाद कौन बनेगा टीम इंडिया का कोच? ये नाम है लिस्ट में सबसे आगे
RCB ने पहले बैटिंग की तो क्या होगा प्लेऑफ का समीकरण
अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को चेन्नई के खिलाफ पहले बैटिंग का मौका मिलता है तो उसे 20 ओवरों में 200 रन बनाने होंगे। इसके बाद चेन्नई को 182 रनों के स्कोर पर रोकना होगा। इससे आरसीबी का नेट रन रेट सीएसके से कुछ ज्यादा हो जाएगा। वहीं अगर आरसीबी 18 ओवरों में 190 रन बनाती है तो सीएसके को 172 रनों के स्कोर पर रोकना होगा। अगर आरसीबी 15 ओवरों में 170 रन बनाती है तो सीएसके को 152 रनों के स्कोर पर रोकना होगा।
अगर RCB पहले बॉलिंग करती है तो क्या होगा समीकरण
अगर आरसीबी (RCB) को पहले बॉलिंग का मौका मिलता है तो भी रास्ता मुश्किलों भरा होगा। अगर सीएसके 20 ओवरों में 201 रन बनाती है तो आरसीबी को यह लक्ष्य 18.1 ओवरों में हासिल करना होगा। अगर सीएसके (CSK) 18 ओवरों में 191 रन बनाती है तो उसे 16.1 ओवरों में हासिल करना होगा। अगर चेन्नई 15 ओवरों में 171 रन बनाती है तो उसे 13.1 ओवरों में हासिल करना होगा। अगर सीएसके 10 ओवरों में 131 रन बनाती है तो उसे 8.1 ओवरों में हासिल करना होगा।