विश्वकप से बाहर रहने के बाद भी अश्विन ने दिल खुश कर दिया

क्रिकेट WC

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

Worldcup cricket: भारत में 5 अक्टूबर से होने वाले विश्वकप में भारतीय चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम से भारत के बेहतरीन ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को बाहर रखा लेकिन अश्विन ने अपने बयान से एक बार फिर अपने प्रशंसकों को खुश करने का मौका दे दिया है।

ये भी पढ़ें: Hrithik Roshan के भांजी के बर्थडे में पहुंची गर्लफ्रेंड Saba Azad, देखें तस्वीरें

दरअसल भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर और रोहित शर्मा ने जो टीम की घोषणा की उसमे रविंद्र जडेजा,अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को मौका मिला है जबकि इन तीनों में से कोई भी ऑफ स्पिनर गेंदबाज नहीं है।ऐसे में अगर भारत को वर्ल्ड कप में एक ऐसे ऑफ स्पिनर की जरूरत है, जो जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी भी कर सके, तो रविचंद्रन अश्विन एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Sonakshi Sinha ने मुंबई में खरीदा सपनों का आशियाना, कीमत जान उड़ जाएंगें होश

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि मैं पिछले 14-15 साल से टीम इंडिया के लिए खेल रहा हूं। मैंने अपने बेहतरीन पल बिताए हैं। मुझे असफलताओं का भी सामना करना पड़ा है। यहां तक कि मुझे भी असफलताओं और सफलताओं में उचित हिस्सेदारी मिली है। लेकिन मैंने अपने दिल के करीब भारतीय क्रिकेट का टैटू गुदवाया है। यदि उन्हें (भारतीय क्रिकेट) कल भी मेरी सेवा की आवश्यकता होगी तो मैं तैयार रहूँगा और अपना 100 प्रतिशत दूँगा।

रविचंद्रन अश्विन ने भारत के तरफ से कई बार बेहतरीन गेंदबाजी से टीम को बड़ी जीत दिलाई है लेकिन टीम की प्लानिंग में वो इस बार फिट नहीं बैठ पाये जिसकी वजह से उन्हें बाहर बैठना पड़ा है। अश्विन ने 94 टेस्ट में 489 विकेट तो वही वनडे में 113 मैचों में 151 विकेट लिए है।

READ: World Cup Cricket-Team India-khabrimedia-Latest Sports News-Top News Cricket