Punjab News: अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में यूके (UK) से आए परिवार ने बेटे के लिए अरदास की। अमृतसर के स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) की महिमा देखिए कि श्री गुरु रामदास जी (Shri Guru Ramdas Ji) से सच्चे मन से की गई प्रार्थना जरूरी पूरी होती है। यूके से आए परिवार (Family) द्वारा गुरु घर में की गई प्रार्थना स्वीकार की गई और परिवार के बेटे ने बोलना शुरू (Start Speaking) कर दिया।
ये भी पढ़ेः हरियाणा के कुरुक्षेत्र में CM मान का रोड शो..कहा चुनाव में सच जीतेगा..झूठ की हार होगी
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
इस दौरान बच्चे के परिवार ने कहा कि उनका बेटा बोल नहीं सकता था और उसने श्री हरिमंदिर साहिब (Sri Harmandir Sahib) में श्री अकाल तख्त साहिब से अरदास करवाई और श्री अखंड पाठ साहिब रखवाया, जिसके थोड़े समय बाद उनका बेटा बोलने लग गया।
बच्चे की मां ने नम आंखों से कहा कि वह श्री गुरु रामदास जी (Shri Guru Ramdas Ji) का शुक्राना करते है, जिनकी आपार कृपा से आज उनके बेटे की आवाज मिली है। उन्होंने कहा कि उनके घर में भी बच्चे को बाणी उच्चारण करवाने के साथ गुरु घर से जोड़ा था, जिस कारण आज गुरु साहिबान ने कृपा की है।
ये भी पढ़ेः Punjab: पुलिसकर्मियों को लुधियाना कमिश्नर का सख्त आदेश..हीं माने तो…
अरदास पूरी होने पर परिवार ने एक ट्रैक्टर भेंट किया
इस मौके पर एसजीपीसी (SGPC) द्वारा परिवार को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस बीच, एसजीपीसी सदस्यों ने कहा कि यह परिवार हर महीने गुरु के घर आता था। परिवार ने यहां बच्चे राजबीर सिंह के लिए प्रार्थना की थी, गुरु ने आशीर्वाद दिया और बेटे ने बोलना शुरू किया। आज श्री दरबार साहिब की अरदास पूरी होने पर परिवार ने शुक्राने के रूप में गुरु घर में एक ट्रैक्टर भेंट किया है।
उन्होंने कहा कि दुनिया के किसी भी कोने से कोई भी व्यक्ति सच्चे मन से गुरु रामदास जी से प्रार्थना करता है तो उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है।