IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने का रही है। लेकिन उससे पहले ही कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार खिलाड़ी जेसन रॉय (Jason Roy) इस सीजन से बाहर हो गए हैं। जेसन रॉय ने निजी कारणों के चलते आईपीएल 2024 में ना खेलने का फैसला लिया है।
ये भी पढ़ेः IPL का महासंग्राम..लगातार 17वीं बार मैदान पर उतरने वाले प्लेयर्स की लिस्ट देख लीजिए
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
पिछले सीजन चोटिल श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह टीम में शामिल किये गए। जेसन रॉय ने अब पूरे सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है। जेसन रॉय (Jason Roy) की जगह कोलकाता नाइट राइडर्स ने फिल साल्ट को टीम में शामिल किया है।
बता दें फिल साल्ट पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का हिस्सा थे, लेकिन इस बार ऑक्शन में वह अनसोल्ड रहे थे। लेकिन अब उनकी आईपीएल में वापसी हो गई है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 1.5 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया है। विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट का हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।
इंग्लैंड (England) के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ने पिछले साल दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दो टी20 शतक बनाए थे। त्रिनिदाद में चौथे टी20 में उन्होंने 48 गेंदों में शतक ठोका था, जोकि इंग्लैंड के लिए संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक है।
27 साल के साल्ट इंग्लैंड (England) के लिए अब तक 19 वनडे और 21 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 619 और 639 रन बनाए हैं। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम दो शतक दर्ज है। वहीं आईपीएल में वह अब तक नौ मैचों में 27.25 की औसत और 163.91 के स्ट्राइक रेट से 218 रन बना चुके हैं। आईपीएल में उनके नाम दो अर्धशतक है। दिल्ली कैपिटल्स के अलावा वह गुजरात लायंस सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी खेल चुके हैं।