छोटी सी गलती आपकी वाशिंग मशीन को कबाड़ बना देगी

Life Style TOP स्टोरी Trending
Spread the love

वाशिंग मशीन आजकल अधिकतर घरों में देखने को मिल जाती थी। इससे बहुत ही कम मेहनत में आसानी से कपड़े वाश हो जाते हैं और साथ ही समय की भी बचत होती है। लेकिन आजकल लोग ऐसी कई सारी छोटी छोटी गलतियां करते हैं, जिससे वाशिंग मशीन जल्द से जल्द खराब हो जाती है। ऐसे में हम यहां आपको उन गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे आपको बचना चाहिए।

अधिक मात्रा में डिटर्जेंट को यूज करने से बचें

ज्यादा डिटर्जेंट वाशिंग मशीन की सील और गासकेट पर एकत्रित हो सकता है, जिससे वाशिंग मशीन समय के साथ खराब होने लग जाता है।

वाशिंग मशीन को रखें प्लेन सर्फेस मे

वाशिंग मशीन को प्लेन सर्फेस में नहीं रखने से इसके फंक्शन में समस्याएं आ सकती हैं। साथ ही मशीन से आवाजें भी आ सकती हैं और मशीन में हेवी वाइब्रेशन भी हो सकता है।

धोने से पहले चेक करें आप कपड़ों को

कई बार ऐसा होता है कि लोग कपड़े धोने के लिए डाल देते हैं। लेकिन पेंट की जेब से सिक्के या चाबी जैसी चीजों को निकालना भूल जाते हैं। इससे कई बार मशीन के इंटरनल पार्ट्स में खराबी आने की आशंका होती है।

मशीन को करते रहें साफ

आपको मशीन की रेगुलर तौर पर साफ सफाई करती रहनी चाहिए। ऐसा नहीं करने से गंदगी, धूल और डिटर्जेंट जम सकता है। इससे वाशिंग मशीन का इनर मेकनिजिम पास हो जाता है।

ओवरलोडिंग

मशीन में हेवी लोड के कारण ड्रम बेल्ट और बेयरिंग पर प्रेशर पड़ता है और मोटर ज्यादा गरम होने और जलने के कारण भी बन सकता है।