Delhi टू नोएडा..स्पीड पर लगाओ लगाम..नहीं तो भरोगे भारी चालान

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश नोएडा

Yamuna Expressway: देश के कई राज्यों में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड के साथ साथ कोहरा भी अपना असर दिखा रहा है। ऐसे में सड़कों पर कोहरा के कारण एक्सीडेंट (Accident) के चांस भी काफी बढ़ जाते हैं। इस मौसम के ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें एक के बाद एक गाड़ी कोहरे के कारण एक-दूसरे से भिड जा रही हैं।

ये भी पढ़ेंः चोरी की बिजली से रोशन थे ग्रेटर नोएडा के 43 विला..पढ़िए पूरी ख़बर

Pic Social media

लोगों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए दिसंबर की 15 तारीख को हर साल नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे (Noida-Greater Noida Expressway), यमुना एक्सप्रेस-वे और एलिवेटेड समेत कई रास्तों पर स्पीड लिमिट (Speed Limit) के नियमों में बदलाव कर दिया जाता है। जिन लोगों को इन नियमों की सूचना नहीं होती वे चालान के भी शिकार हो जाते हैं। इसी कारण नए नियम लागू होने के पहले ही दिन ट्रैफिक पुलिस ने 468 चालान किए हैं।
आपको बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) को आगरा से ग्रेटर नोएडा के बनाया गया है। इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 165 किलोमीटर है। इस रूट पर सर्दी के दिनों पर काफी कोहरा पड़ने लगता है जिसके कारण इस पर चलने वाली गाड़ियों की स्पीड लिमिट को कम कर दिया गया है। 15 दिसंबर से स्पीड लिमिट के नियम को लागू कर दिया गया है। नियम के तहत हल्के वाहन 100km/h के बजाय 80km/h घंटा की अधिकतम रफ्तार से ही चल सकेंगी। जबकि भारी वाहनों के लिए अधिकतम रफ्तार 60km/h तक रखी गई है।

15 दिसंबर से 15 फरवरी तक लागू रहेगा नियम

यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर दौड़ने वाली गाड़ियों और लोगों की सुरक्षा के लिए हर साल की ठंड में प्राधिकरण इसकी अधिकतम स्पीड लिमिट को कम कर देता है। 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक हल्के वाहनों के लिए मैक्सिमम स्पीड लिमिट 80km/h कर दिया गया है। जबकि भारी वाहनों के लिए अधिकतम स्पीड लिमिट को 60km/h तय कर दिया गया है। अगर कोई इन नियमों को नहीं मानता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लोगों के 2000 रुपए का चालान भी किया जाता है।

देश में स्पीड लिमिट से जुड़े नियम

भारत में नेशनल हाईते और एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाली गाड़ियों की स्पीड को लेकर अलग-अलग कई नियम हैं। नेशनल हाईवे पर कार के लिए 100km/h की अधिकतम स्पीड लिमिट है तो तो एक्सप्रेस-वे पर यह लिमिट बढ़कर 120km/h हो जाती है। स्पीड लिमिट टू-व्हीलर और हैवी व्हीकल के लिए भी अलग-अलग है। टू-व्हीलर के लिए हाईवे और एक्सप्रेसने पर स्पीड लिमिट 80km/h और हैवी व्हीकल, जैसे बस और ट्रक के लिए ग्रीड लिमिट 100km/h तक है। सिर्फ इतना ही नहीं, सर्दी के मौसम में स्पीड लिमिट को घटा दिया जाता है।

CCTV कैमरे से की जाती है निगरानी

देश के सभी एक्सप्रेसवे पर ऐसे CCTV कैमरे लगे हैं जो गाड़ी की स्पीड पर नजर रखते हैं। अगर किसी की गाड़ी की स्पीड 120km/h से ज्यादा होती है तो अगले टोल प्लाजा पर उसके टाइम से जानकारी हो जाती है। जिसके बाद वहां पर गाड़ी का चालान किया जा सकता है। ये चालान वैसे तो फिक्स होता है, लेकिन स्पीड के हिसाब से ज्यादा भी हो सकता है। जैसे यमुना एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट क्रॉस करने पर 500 रुपए का चालान किया जाता है। 2019 में 214km/h की स्पीड के चलने वाली मर्सिडीज पर 2000 रुपए का ई-चालान किया गया था। चालान नहीं भरने की कंडीशन में ड्राइविंग लाइसेंस भी कैंसल कर दिया जाता है।