मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी..दिल्ली से कटरा तक स्पेशल ट्रेन शुरू

TOP स्टोरी Trending

Indian Railways : मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मां वैष्णों देवी धाम की यात्रा को और भी आसान बनाने के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर स्पेशल ट्रेनें चलाती है। अब रेलवे ने लोगों की सुविधा के लिए नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी (Sri Mata Vaishno Devi) कटरा के बीच त्योहार स्पेशन ट्रेन (New Delhi-Katra Special Train) चलाने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि दिल्ली से कटरा के लिए जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा रहती है। माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के दर्शन के लिए देशभर से लोग बड़ी संख्या में जाते हैं।
ये भी पढ़ेंः Traffic Alert: चालान का काम तमाम..बस करना होगा ये काम

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः DDA का ‘सुपर लग्ज़जरी फ्लैट स्कीम’..कीमत सुनकर चौंक जाएंगे
भक्तों की भारी भीड़ देखते हुए अब रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। अगर आप माता वैष्णो देवी जाने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। आइए आपको बताते हैं इन स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग और स्टॉपेज के बारे में।

25 नवंबर से चलेगी ट्रेन

भारतीय रेलवे की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 04075 नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल ट्रेन 25.11.2023. को नई दिल्ली से रात 11.45 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन पूर्वाह्न 11:40 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 04076 श्री माता वैष्णो देवी कटरा –नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 27.11.2023. को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से शाम 06.50 बजे प्रस्थान करेगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी

यह ट्रेन अगले दिन सुबह 06.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वानानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जं, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जलंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और ऊधमपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

READ: khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi