MP News

MP News: CM मोहन यादव का बड़ा कदम, अब स्कूलों में होगी AI आधारित पढ़ाई

मध्यप्रदेश राजनीति
Spread the love

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा- 3 साल में हर स्कूलों में मिलेगी इंटरनेट सुविधा

MP News: मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए घोषणा की है कि राज्य के स्कूलों में अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित शिक्षा प्रणाली लागू की जाएगी। इस पहल का उद्देश्य सरकारी स्कूलों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना और विद्यार्थियों को भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करना है।

इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Minister Dharmendra Pradhan) ने शुक्रवार को रतलाम जिले के आलोट में आयोजित एक जनसभा में कहा कि आने वाले वर्षों में देशभर के स्कूलों में AI आधारित पढ़ाई शुरू की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि अगले तीन वर्षों के भीतर देश के सभी सरकारी और ग्रामीण स्कूलों में इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी।

ये भी पढे़ेंः MP News: 3 श्रम कानूनों में होगा संशोधन, मोहन कैबिनेट ने दी मंजूरी; श्रमिकों को मिलेगा फायदा

आपको बता दें कि धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) और कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत के साथ आलोट के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने 34 करोड़ की लागत से बने सांदीपनी स्कूल का लोकार्पण किया। साथ ही खमरिया मगरे में जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रावास और कर्मचारी आवास का भी उद्घाटन किया गया।

प्राइवेट स्कूलों जैसी तकनीकी शिक्षा सरकारी स्कूलों में

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सरकारी स्कूलों में भी अब निजी स्कूलों की तर्ज पर तकनीकी शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर सरकारी विद्यालयों में आधुनिक सुविधाएं पहुंचा रही हैं। रतलाम जिले के आलोट में यह दूसरा नवोदय विद्यालय शुरू किया गया है, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत रोजगारमुखी शिक्षा देने में अहम भूमिका निभाएगा।

एमपी के 1.53 करोड़ बच्चों को मिलेगा लाभ

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में करीब 1 करोड़ 53 लाख बच्चे स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हैं, जिनमें से बड़ी संख्या में छात्र ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं। उन्होंने कहा कि नवोदय विद्यालयों से पढ़कर ये बच्चे जेईई और नीट जैसी बड़ी परीक्षाएं पास कर उच्च शिक्षा में जा रहे हैं। अब इन स्कूलों में एआई आधारित शिक्षा भी शुरू की जा रही है, जो प्रदेश की नई पीढ़ी को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Pic Social Media

सीएम बोले- सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन उत्कृष्ट

कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2025 में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शासकीय स्कूलों के छात्रों का प्रदर्शन निजी स्कूलों से बेहतर रहा। उन्होंने बताया कि जेईई और नीट जैसी परीक्षाओं में भी सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

ये भी पढे़ेंः MP News: CM मोहन यादव आज करेंगे ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ने का संकल्प दोहराते हुए घोषणा की कि जवाहर नवोदय विद्यालय को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आलोट में क्षिप्रा और चंबल नदी के संगम स्थल को विकसित कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।