Mihir Gautam

Mihir Gautam: अलविदा NDTV..वरिष्ठ पत्रकार मिहिर गौतम की नई पारी

TV
Spread the love

Mihir Gautam: तेज-तर्रार पत्रकार मिहिर गौतम (Mihir Gautam) ने 18 साल की लंबी पारी के बाद NDTV इंडिया में अपनी पारी को विराम दे दिया है। मिहिर गौतम ने बिना ब्रेक लिए अपना यू-ट्यूब चैनल शुरू कर दिया है। खबरी मीडिया से ख़ास बातचीत में मिहिर गौतम ने बताया कि उन्हें कुछ अपना करना था इसलिए चैनल को इस्तीफा सौंप दिया और खुद के वेंचर Mihir Gautam Official की शुरुआत की है।
ये भी पढ़ेंः Deepak Chourasia: क्या फिर से टीवी पर वापसी के लिए तैयार हैं दीपक चौरसिया?

https://youtube.com/@mihirgautamofficial?si=9YItrDQcwRgrTgzH

एनडीटीवी इंडिया में मिहिर गौतम बतौर न्यूज एडिटर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। चैनल का कंटेंट तय करने में मिहिर को महाराथ हासिल थी। शायद यही वजह है चैनल ने उन्हें आउटपुट एडिटर से न्यूज एडिटर का प्रमोशन भी दिया।

Pic Social Media

IIMC से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद मिहिर गौतम ने पत्रकारिता की शुरुआत नेटवर्क 18 के साथ की और उसके बाद एनडीटीवी इंडिया में लंबी पारी खेली।

फिलहाल मिहिर समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। साथ ही कई कॉलेजों में बतौर गेस्ट फैकेल्टी पत्रकारिता के बच्चों को पढ़ाने भी जाते हैं। इसके अलावा मिहिर ऑनलाइन हिंदी स्क्रिप्ट की मास्टर क्लास लेते हैं। मिहिर के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटी है।

ख़बरी मीडिया की तरफ से मिहिर गौतम को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।